लिओ क्लब का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 3 फरवरी को

शिवपुरी- आगामी 3 फरवरी को शहर की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था लिओ क्लब के द्वारा ग्वालियर के प्रसिद्ध चिकित्सकों के सहोग से पूर्णत: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रात: 10 बजे से होटल सनराईज कोतवाली के सामने आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में डायबिटीज एवं थायराईड रोग विशेषज्ञ (डॉ. पंकज जैन, डी एम एंडोक्रमनोलॉजी) मस्तिष्क एवं स्नायुतंत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. विवेक जैन डी एम न्यूरोलॉजी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर के रजिस्ट्रेशन सीमित हैं और रजिस्ट्रेशन फॉर्म श्री साईं पैथोलौजी लैबोरेट्री श्रीराम कॉलोनी, लगेज वल्र्ड पुलिस सहायता केन््र के सामने माधव चौक, पंजाब इलैक्ट्रिकल्स माधव चौक एवं डिजी वल्र्ड महल कॉलोनी पर उपलब्ध हो चुके हैं। मरीजों की सुविधा के लिए पूर्व में एक जांच का एक विशेष केम्प भी आयोजित किया जाएगा जो कि 20 जनवरी को साईं पैथोलौजी श्रीराम कॉलोनी में आयोजित होगा। 

इस केम्प में बेहद रियायती दर पर अतिविशेष जांचे भारत की सर्वश्रेष्ठ डायग्नोस्टिक चेन डॉ. लाल पैथ लैब्स द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जांच कराना मरीज के लिए अनिवार्य नहीं है , जो मरीज कम कीमत पर उत्तम जांच का लाभ उठाना चाहें वे उठा सकते हैं। मरीज बिना जांच कराए भी केवल रजिस्ट्रेशन फार्म भर कर चिकित्सकों का पूर्णत: निशुल्क प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अखिल बंसल, संस्था के अध्यक्ष गगन अरोरा, सचिव हेमंत ओझा, रिंकेश अग्रवाल, तरूण शिवहरे, लव अग्रवाल, रवि राठी, कपिल गुप्ता, तरूण अग्रवाल, राधे गुप्ता, मनीष अग्रवाल, भास्कर बिंदल सनत जैन, राहुल गोयल, हिमांशु आदि ने नागरिकों से इन विशेषज्ञ चिकित्सकों से लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।