अध्यापकों की हड़ताल: करैरा में सामुहिक अवकाश, पिछोर में रैली

करैरा। शिवपुरी शासन की धमकी को नजरअंदाज करते हुये संयुक्त मोर्चा के प्रदेश व्यापी हडताल के चलते करैरा व्लॉक के दो सैकडा से अधिक अध्यापक , संविदा, गुरूजियो ने  अपने सामूहिक अवकाश आवेदन संकुलो पर भिजवा कर तालवन्दी करते हुये अपनी लम्वित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुये नगर के प्रमुख मार्गो से रैली निकालते हुये माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी ए.के.चॉदिल को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन सौपने वालो में धर्मेन्द्र जैन आमोल, चंद्रभान सिह परमार, संतोष गुप्ता, सुल्तान वेग, अखिलेख गुप्ता, पंकज गुप्ता, चन्द्रभान वुन्देला, महेश लोधी, जयकुमार श्रीवास्तव,दिनेश नीखरा, अभिजीत श्रीवास्तव, संदीप सोनी, विनय शुक्ला, सुनील दुवे, उपेन्द्र श्रीवास्तव, विजय भगत, नीरजगुप्ता,मनीराम कारपेन्टर, विष्णुशरण रावत, राजकुमार गुप्ता,वालीराम जाटव, वृजमोहन वंशकार, प्रदीपगुप्ता, श्रीमती अर्चनागुप्ता, रजनी शर्मा,अनीता शर्मा, पंकजभार्गव, सतीश आर्य, विजयभारती, सी.एल.पुरे,धर्मेन्द्र वुन्देला, नीरज श्रीवास्तव, हरज्ञान लोधी, अमरसिहलोधी, कीरतलोधी, थे। 

इसी क्रम में कल व्लॉक के समस्त अध्यापक दोपहर 2 बजे पुलिस चौकी पर अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर मानव श्रंखला बनाकर प्रदेश की सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन करेगें।अत: सभी अध्यापक, संविदा, एवं गुरूजियों से अपील है कि वह अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन स्थल पर पहुचें।



पिछोर अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने भव्य रैली निकालकर किया प्रदर्शन 


शिवपुरी। पिछोर क्षेत्र के अध्यापकों में अध्यापक, गुरूजी, संविदा शिक्षक आदि ने संयुक्त मोर्चा के रूप में बडी संख्या में एकजुट होकर पिछोर पुलिस ग्राउण्ड में एक बडी सभा की तत्पश्चात कतारवद्ध होकर महिला एवं पुरूष शिक्षकगणों ने भव्य रैली नगर के छत्रसाल मार्केट, कॉलेज चौराहा, डांकवंगला, बस स्टैण्ड होते हुये निकाली। अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर किये गये इस प्रदर्शन के दौरान अध्यापकों की यह रैली अंत में अनुविभागीय अधिकारी तहसील कार्यालय पहुंची जहां उन्हेांने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

कार्यक्रम ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, मनोज मिश्रा, आनंद लिटोरिया आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि क्षेत्र के सभी अध्यापक, गुरूजी व संविदा शिक्षकों ने 3 से 5 तारीख तक का सामूहिक अवकाश लेकर विद्यालयों में तालाबंदी की। अजाक्स शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रांतीय महासचिव डा. नारायणसिंह कोली द्वारा बताया गया कि आज संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में सर्वप्रथम पुलिस ग्राउण्ड पर एकत्रित होकर सभा आयोजित की जिसमें सतीश समाधिया, रिजवाना खांन, बृजकिशोर पाराशर, पृहलाद गंधर्व, रमाकांत पुराहित, मंदीप तिवारी, प्रदीप पाठक, आदि ने अपने विचार रखते हुये एक रहने पर जोर देते हुये शासन से मांगों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात भव्य रैली पिछोर के पुलिस ग्राउण्ड से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से निकालते हुये एसडीएम कार्यालय पहुंची।

जहां हमने संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पिछोर एसडीएम महोदय को सौपा। इस बीच बस स्टैण्ड पर अध्यापकों ने मानव श्रंखला बनाकर एकता का परिचय दिया। शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुये इस आंदोलनात्मक कार्यक्रम में पिछोर विकास खण्ड के पांच संकुलों से 329 अध्यापक हडताल पर रहे एवं संयुक्त मोर्चा के आंदोलन में सहभागिता की।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!