मंदिर दर्शन करने गई महिला की चैन गायब



शिवपुरी-नवरात्रि लगते ही माता मंदिरों पर भक्तजनों की भीड़ टूटने लगी है। इसी भीड़ में कुछ महिलाऐं अपने जेवरों का ख्याल नहीं रख पाती और मांॅ की आराधना में डूब जाती है ऐसे में चोरों की आवाजाही भी ऐसे स्थानों पर बढ़ जाती है तो मंदिर करने जाने वालो को संभलकर रहना पड़ता है अन्यथा इन चोरों से बचना मुश्किल है। इसी प्रकार की एक घटना बुधवार को हुई जहां राजेश्वरी मंदिर दर्शन करने गई एक महिला की चैन उस समय गायब हो गई जब माता के दरबार में दर्शनकर घर लौट रही थी तब उन्हें ध्यान आया। 

जानकारी के अनुसार के कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह 10 बजे शंकर कॉलोनी में रहने वाली ऊषा बंसल पत्नि केसरीचंद बंसल दर्शन करने के लिए राजेश्वरी मंदिर गईं थीं। वहां भीड़ अधिक होने से गले में पहनी हुई चैन कहीं गुम हो गई। लेकिन श्रीमती बंसल को पता भी नहीं चला कि उनकी चैन कहीं गुम हो गई है। मंदिर से दर्शन करके जब वह अपने घर लौटीं तब उन्हें ज्ञात हुआ कि उनकी चैन गले में नहीं है। उसके बाद श्रीमती बंसल ने सभी जगह उस चैन को खोजा, लेकिन वह नहीं मिली। तब उन्होंने कोतवाली पहुंचकर चैन गुम होने की सूचना पुलिस को दी।