भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति करेगी अग्रवाल चल समारोह का स्वागत


शिवपुरी-मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती पर निकाले जाने वाले चल समारोह का भव्य स्वागत राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति द्वारा नगर के बीचों बीच गांधी चौक पर किया जाएगा। यहां समिति के प्रदेश महासचिव अशोक सम्राट व प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मुदगल भी मौजूद रहेंगें जिनके निर्देशन में समिति के जिला उपाध्यक्ष संजय अवस्थी व जिला सचिव राकेश गुप्ता के संयुक्त प्रयासों से इस बार अग्रसेन चल समारो का भव्य स्वागत किया जाएगा।


इस स्वागत समारोह में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलिन समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण भी शामिल रहेंगे जो चल समारोह के स्वागत में अपनी सेवाऐं देकर आयेाजन को सफल बनाऐंगें। सभी समिति के पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि कोर्ट रोड की ओर जाने वाले गांधी चौक पर सांयकाल के समय एकत्रित हों और अग्रसेन महोत्सव के अंतर्गत अग्रसेन जयंती पर निकलने वाले जुलूस चल समारोह का स्वागत करें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!