मंदिर में उत्पात मचाने बाले व्यक्तियों को पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार



शिवपुरी-जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माला वाले बाबा मंदिर पर बीते रोज आधा सैकड़ा लोगों ने आकर उत्पात माचा दिया जब इन उत्पातियों को रोका तो सभी व्यक्तियों ने मिलकर वहां पर मौजूद व्यक्ति को ही अपना निशाना बना लिया। और उसके साथ ही जमकर मारपीट कर दी। इस बात की शिकायत जब फरियादी ने कोलारस थाने में जाकर की जिस पर से पुलिस ने आज दिन तक आरोपियों के खिलाफ कोई भी वैधानिक कार्यवाही नहीं की है। जबकि कुटा पिटा व्यक्ति घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार रत हैं।  


प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी ऊधम सिंह निवासी कोलारस रोजाना की तरह माला बाले बाबा के मंदिर पर पूजा अर्चना कर रहा था तभी वहां दीपू सरदार, बत्ते सरदार, गोलू जैन, दीनेश कुशवाह एवं अन्य लोग वहां आए और कुड्डू नामक व्यक्ति के बारे में पूछने लगे तो ऊधम ने कुड्डू की न होने के बारे में बताया जिस पर से सभी व्यक्तियों ने एक राह होकर ऊधम सिंह की मारपीट शुरू कर दी जिस पर से इस बात की शिकायत ऊधम सिंह ने कोलारस थाना जाकर की जिस पर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कहीं लेकिन आज दिन तक न आरोपी गिरफ्तार हुए है। बल्कि फरियादी ऊधम को ही जान से मारने की धमकी देकर खुलेआम घूंम रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह से फरियादी ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!