आदतन अपराधी ने दो भाईयो के सर फोड़े


शिवपुरी- पोहरी थाने के अन्तर्गत ग्राम जाखनौद में निवासरत प्रेम गिरी पुत्र चन्दन गिरी गोस्वामी द्वारा लगातार वारदातो को अन्जाम देते हुए जाखनौद के निवाशी कल्याण यादव पुत्र लाला राम यादव एवं उसका छोटा भाई सोहन सिंह यादव पुत्र लाला राम यादव के साथ 28 तारीख की रात अलग-अलम समय में उसके ढावे पर जाकर सरिया मारकर दोंनो  के सर फोडकर लहू लुहान कर दिया। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 तारीख की रात 09:30 बजे कल्याण यादव पुत्र लालाराम यादव उम्र 38 बर्ष निवासी जाखनौद अपने होटल पर बैठा हुआ था तभी हाथ में सरिया लेकर आया प्रेम गिरी गोस्वामी द्वारा उसके सर पर सरिए से हमला कर उसको लहूलुहान कर वेहोसी की हालत में छोडकर भाग निकला कल्याण द्वारा तत्काल पोहरी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसपर आरोपी के खिलाफ प्रकरण कृमांक 249/12 के तहत धारा 323, 506 वी के तहत मामला दर्ज किया रिपोर्ट दर्ज होने पर आक्रेसित होकर प्रेम गोस्वामी द्वारा उसके छोटे भाई सोहन सिंह यादव पुत्र लालाराम यादव उम्र 30 बर्ष निवाशी जाखनौद को पीछे से आकर रात्री 11:30 बजे के लगभग उसके सर में भी सरिया मारकर उसे भी लहू लुहान कर दिया

जिसकी हालत को नाजुक देखते हुए पोहरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान उसके सर के एक्स रे के एि जिला चिकित्सालय की ओर रैफर कर दिया पुलस द्वारा आरोपी प्रेम गिरी गोस्वामी के खिलाफ पृकरण कृमांक 262/12 के तहत धारा 324 , 323 ,294 ,506 वी आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण कायम कर लिया है जबकी आरोपी फरार है इससे पूर्व भी 07.10.2012 को आरोपी आदतन अपराधी प्रेम गिरी गोस्वामी रंजिसन रैंज नाके पर ड्यूटी कर रहे जाखनौद निवासी फरियादी बलराम पुत्र पीतम यादव को लाठी से मार मार कर बुरी तरह घायल कर था फरियादी द्वारा पोहरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसपर से मेडिकल के पश्चात आरोपी प्रेम गिरी गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसके विरुद्ध प्रकरण कृमांक 236/12 के तहत धारा 323, 325, 504,आई.पीसी. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नही की गई गौरतलब है कि आरोपी प्रेम गिरी गोस्वामी एक आदतन अपराधी होते हुए भी उसके विरुद्ध पोहरी थाने में मारपीट के कई मामले पंजीबद्ध है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!