खड़े ट्रेक्टर में गुना से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर


शिवपुरी-जिले के कोलारस थानान्र्तत आने वाले देहरदा जोड़ पर खड़े ट्रेक्टर एवं वाइकों में गुना की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर एवं वाइक क्षतिग्रस्त हो गई। कोलारस थाना पर पदस्थ एच सी एम लाजपत ने जानकारी देते हुये बताया कि फरियादी शिवराज सिंह जाटव पुत्र मन्नूलाल जाटव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लगदा लालपुर का ट्रेक्टर आयशर एम पी 33 एम 7444 बनवाने के लिये देहरदा जोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया था।


वहीं गुना से आ रहे ट्रक क्रमांक एम पी 06 ई का चालक ने लापरवाही से ट्रेक्टर के ऊपर चढ़ा दिया। वहीं दो मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गईं। जिसमें एक वाइक का क्रमांक एम पी 33 एम ए 9710 बताई गई है जबकि दूसरी वाइक नई होण्डा शाइन है। जिस पर नम्बर नहीं है। वहीं पर आगे खड़े दूसरे ट्रेक्टर पर जाकर अनियंत्रित ट्रक पलट गया और ट्रक चालक घटना के बाद वहां से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार घटना का समय दोपहर 3 बजे बताया गया है। जिसमें फरियादी की रिपोर्ट पर से चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 340 धारा 279, 337 आई पी सी के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया गया है। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!