पितृपक्ष में क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई करेगी निराश्रितों की सेवा

शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रदेश इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान के निर्देशन में पितृपक्ष के समय निराश्रितों की सेवा करने का अनुकरणीय कार्य किया जाना है।
 
 आगामी 9 अक्टूबर को स्थानीय निराश्रित भवन में निराश्रितों को क्षत्रिय महिला की प्रदेश इकाई द्वारा ना केवल उन्हें घर से बनाकर लाए गए व्यंजनों का भोजन कराया जाएगा बल्कि इन निराश्रितों की सेवा में कोई कमी ना रहे और प्रबंधन को हर संभव सहयोग मिले इसके प्रयास भी किए जाऐंगे।

गत दिवस क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई की बैठक स्थानीय सिद्धेश्वर स्थित मुन्नी चौहान पत्नी मोहर पाल सिंह चौहान के निवास पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इसमें निराश्रितों की सेवा, नि:शक्त व विकलांगों के लिए नि:शुल्क भोजन, कपड़े व खिलौनों का वितरण एवं दशहरा मिलन समारोह का आयोजन व ग्राम कोटा भगौरा में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इन सभी सेवा गतिविधियों को सफल बनाने के लिए बैठक में सरिता चौहान, संगीता चौहान, आराधना पुण्ढीर, साधना सोलंकी, मीरा कुशवाह, कमलेश चौहान, मधु राठौड, मनोरमा भदौरिया, संध्या बघेल, आशा चौहान, आदित्या कुशवाह, ममता चौहान, सरोज कुशवाह, ममता राठौड, सपना परिहार, मालती तोमर, सरोज कुशवाह, ममता चौहान, ललिता चौहान, दीपिका चौहान, रतन राठौड, ममता सेंगर, मीरा सिकरवार, मंजू सिंह, अमिता जादौन, नीता कुशवाह, सुमन कुशवाह, नीलम कुशवाह, ऊषा कुशवाह, रमा कुशवाह व रामपति परिहार आदि मौजूद थी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!