शिवपुरी। स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा का शुभारंभ कल्याणी धर्मशाला के सामने स्वास्थ्य आयुक्त ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापिस जिला क्षय केन्द्र पर समाप्त हुई।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जेडी डॉ. निधि व्यास, सीएमएचओ एल एस उचारिया, सिविल सर्जन डॉ. गोविन्द सिंह, जिला क्षय एवं नोडल अधिकारी एड्स डॉ.आशीष व्यास, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. पीडी गुप्ता, एनआरसी प्रभारी डॉ. निशार अहमद, सहित कई विद्यालयों के एन.सी.सी व एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी व काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं रैली में उपस्थित हुए।
आज स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़े का शुभारंभ कल्याणी धर्मशाला के सामने स्वास्थ्य आयुक्त पवन अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली अस्पताल चौराहे से होते हुए राजेश्वरी रोड़ गुरूद्वारा चौराहा, माधव चौक, कोर्ट रोड़ होते हुए वापिस, जिला क्षय केन्द्र पहुंची। इस रैली में विभिन्न विद्यालयों के एन.सी.सी. व एनएसएस के छात्र एवं छात्राएं काफी संख्या में शामिल हुए और स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों से अपील करते हुए रक्तदान करने का आह्वान किया।
नोडल अधिकारी एड्स आशीष व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रैली का उद्देश्य जनता में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया है। रक्तदान के प्रति लोगों में अनेक भ्रांतिया व्याप्त हैं। जबकि रक्तदान करने से शरीर में कोई भी कमजोरी नहीं आती है तथा कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति जिसका बजन 40 कि.ग्रा. से अधिक है वह तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है।
रक्तदान के बाद शरीर में रक्त की पूर्ति 24 घंटे में हो जाती है। रक्तदान करके किसी भी जरूरत बंद व्यक्ति के जीवन की रक्षा की जा सकती है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. पी.डी गुप्ता, एनआरसी प्रभारी डॉ. निशार अहमद, स्वास्थ्य कर्मचारी आरके गुप्ता, योगेश दुबे, बृजेश कुशवाह सहित विभिन्न विद्यालयों के एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।