नागर पत्रकारिता पुरूस्कार समारोह आज, मुख्य अतिथि होंगे नरेन्द्र सिंह तोमर

शिवपुरी। वरिष्ठ पत्रकार व स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रेमनारायण नागर के 87वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रेस क्लब शिवपुरी के तत्वाधान में नागर पत्रकारिता पुरूस्कार की स्थापना की जा रही है। जिसका शुभारंभ 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय गुरूद्वारा चौराहे के समीप ए.आर. वन टॉवर पर आयोजित एक भव्य समारोह में किया जाएगा।

इस पत्रकारिता पुरूस्कार शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे। कार्यक्रम ए.बी. रोड़ हनुमान पुल के पास ए.आर.वन टॉवर पर सायंकाल 7:30 बजे आरंभ होगा। समारोह में विषय विशेषज्ञ के तौर पर जीवाजी विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रो. ए.पी.एस. चौहान के अलावा जिलाअध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रणवीर सिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष अतुल गौड़ व सचिव विवेकवर्धन शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मान की स्थापना 2 अक्टूबर 2012 से की जा रही है। यह सम्मान जिले व संभाग में आंचलिक पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को प्रतिवर्ष दिया जाएगा। प्रथम कड़ी में यह पुरूस्कार जिले के कुछ पत्रकारों को दिया जाना प्रस्तावित है।

इसके बाद आगामी प्रत्येक वर्षों में यह नागर पत्रकारिता पुरूस्कार संभाग के किसी एक उत्कृष्ट पत्रकार को दिया जाएगा। इस वर्ष का यह कार्यक्रम चौ. रीतेश जैन, सचिव स्व. शिखरचन्द्र जैन परमार्थ समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने की अपील प्रेस क्लब के संरक्षक प्रमोद भार्गव, संजय बेचैन, अशोक कोचेटा, आलोक एम. इन्दौरिया, विपिन शुक्ला, विनय राहुरीकर, वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, अनुपम शुक्ला, अजय खेमरिया, रंजीत गुप्ता, सेमुअल दास, रिंकू जैन, के.बी.लालू शर्मा, मनोज भार्गव, तपन अरोरा, मनीष बंसल, अजय शर्मा, अभय कोचेटा, बृजेश तोमर, अशोक अग्रवाल, संजीव बांझल, देवू समाधिया, दशरथ परिहार, राजू शर्मा, राजू ग्वाल, दिनेश दुबे, मुकेश आचार्य, मुकेश जैन, जयनारायण शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, उमेश भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, परवेज खान, खालिद खान, विजय शर्मा, जाहिद खान, मुकेश शिवहरे, नेपाल बघेल, नीरज खटीक, नरेन्द्र शाक्य, आदि पत्रकारों ने की है।

पत्रकारिता के पितृ पुरूष है : नागर जी




शिवपुरी। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रेमनारायण नागर का जन्म दिवस उनके निज निवास पर सादगी पूर्ण माहौल में मनाया गया। जहां उन्हें गणमान्य नागरिकों द्वारा माल्यार्पण एवं गुलदस्ते भेंट किए गए।

स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार जो कि 65 वर्ष से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में आज भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज उन्होंने 87 वर्ष में प्रवेश किया। उनके जन्म दिन पर शिवपुरी विधायक ने उनके निज निवास पहुंचकर उन्हें मिष्ठान खिलाकर उनके शतायु होने की ईश्वर से कामना की। श्री राठौर ने कहा कि नागर जी ने पत्रकारिता के अलावा अन्य क्षेत्रों में कई उपलब्धियां हांसिल की है। पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने शादगी रूप से कहा कि नागर जी को आदर्श के रूप में पत्रकारिता जगत में पहचान बनाई है। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के रूप में देश सेवा की है। मैं इनकी लम्बी उम्र की ईश्वर से कामना करता है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!