कॉलेज रोड से युवती का अपहरण

शिवपुरी। बीते दो माह से मानसिक प्रताडऩा झेल रही एक युवती कुछ मनचले युवकों की धमकी व फब्तियां का आए दिन शिकार हो रही थी जैसे-जैसे समय बीतता गया, युवकों की हरकतें बढऩे लगी और हद तो तब हो गई जब इन्हीं नवयुवकों ने शनिवार के रोज युवतियों को उठाने लेने की धमकी दी और यदि इस बीच उसका पिता बीच में आया तो उसे मारने पीटने तक की धमकी दे डाली।

इस धमकी की बात को जब युवती ने अपने पिता को बताया तो शनिवार को पिता अपनी पुत्री को लेकर कोचिंग जाने लगा। तभी इन मनचले युवकों ने युवती को जबरन उठाकर खुड़ा स्थित एक कमरे में ले गए जहां युवती के साथ कुछ हरकत करते इससे पहले पुलिस को इस मामले की भनक लग गई और पुलिस ने तुरंत खुड़ा स्थित उस मकान पर धावा बोलकर युवती को सुरक्षित बचा लिया वहीं मौके पर मिले 5 नवयुवकों को पकड़कर थाने में बंद कर दिया। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि रूबी पुत्री कैलाश नारायण गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी सिरसौद थाना हाल निवासी झांसी तिराहा शिवपुरी बीते दो माह से अमित गोयल पुत्र बृजमोहन गोयल निवासी संस्कार स्कूल के पास महावीर नगर से प्रताडि़त हो रही थी जहां आए दिन यह युवक अपने मोबाईल 9827280167 से युवती को अश£ील एसएमएस व कॉल करता था।

गत दिवस रूबी को इसी मोबा.अमित ने धमकी दी कि वह उसे शनिवार के दिन कॉलेज जाते समय मिलेगा यदि इस बीच उसका पिता बीच में आए तो उनके साथ मारपीट करने से भी पीछे नहीं हटेगा। जिस पर रूबी ने यह बात अपने पिता को बताई। शनिवार के दिन जब रूबी अपने पिता के साथ कॉलेज जा रही थी कि तभी अमित अपने साथियों राजेन्द्र प्रसाद पुत्र रामस्वरूप दोहरे निवासी कपराना, कुलदीप पुत्र नरेन्द्र जाटव उम्र 21 वर्ष, गणेश जाटव, विक्कुल जाटव उम्र 21 वर्ष निवासी झिरी के साथ कॉलेज के रास्ते पर रूबी को मिले और उन्होंने रूबी को जबरन उठाया जब उसके पिता ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर वहां से भाग खड़े।

अमित अपने साथियों के साथ प्लैटिना बजाज वाहन क्रमांक एम.पी.33 एम.एफ.1348 से खुड़ा स्थित लक्षकार सदन आए और यहां युवती को कमरे में बंद कर दिया। दो युवक कमरे के बाहर तैनात रहे दो अंदर और अमित रूबी के साथ, तभी इस मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह को लगी तो वह पुलिस बल के साथ खुड़ा पहुंचे, जहां पुलिस को आते देख युवकों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस ने कमरे के अंदर से अमित को दबोचा और रूबी को उसके चंगुल से छुड़ाया। इस मामले में पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर युवकों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मामला विवेचना में ले लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!