सब इंजीनियर के यहां फांसी पर झूलती मिली चपरासी की लाश

शिवपुरी। पीएचई विभाग के सब इंजीनियर एसके पंचरत्न के घर पर पदस्थ चपरासी धनीराम कुशवाह पुत्र गोंदाराम कुशवाह उम्र 35 वर्ष निवासी काली माता मंदिर के पास की लाश सब इंजी. के यहां कमरे में झूलती हुई मिली।

उसकी पत्नि जब खाना देने आई तब उसने कमरे में फांसी पर लटके अपने पति को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। लेकिन आशंका जाहिर की है कि यह आत्महत्या का मामला है और घरेलू विवाद आत्महत्या का कारण हो सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धनीराम कुशवाह पीएचई में मस्टर में काम करता था। गौतम बिहार में रहने वाले सब इंजी. एसके पंचरत्न परिवार सहित घूमने के लिए गए थे और उन्होंने घर में सोने की ड्यूटी धनीराम कुशवाह की लगाई थी। श्री कुशवाह रात में वहीं पर सोता था। आज सुबह उसकी पत्नि उसे खाना देने के लिए घर में आई तो घर के दरवाजे बंद मिले। इस पर वह पास के मकान की छत पर गई तथा वहां से सब इंजी. के मकान पर पहुंची तो उसने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और उसका पति फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

एडीशन एसपी मौके पर पहुंचे, कोतवाली पुलिस गायब थी 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित ङ्क्षसह को जब जानकारी मिली कि सब इंजी. पंचरत्न के मकान में चपरासी फांसी के फंदे पर झूल रहा है तो वह तुरंत मौके  पर पहुंच गए। लेकिन कोतवाली से कोई पुलिसकर्मी तब तक वहां नहीं आया था। उनके लगभग आधा घंटे के पश्चात एएसआई साहू और एक सिपाही मौके पर पहुंचे तो अमित ङ्क्षसह ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। अमित ङ्क्षसह को यह भी शिकायत थी कि न तो वीडियोग्राफी के लिए किसी को लेकर पुलिसकर्मी आए थे और उनके पास कोई वाहन भी नहीं था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!