ITBP में ऐसा क्या हुआ कि उसने फांसी लगा ली

शिवपुरी/करैरा। करैरा शिवपुरी करैरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम श्योपुरा निवासी राम रतन तिवारी के पुत्र विकास तिवारी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली। वैसे तो कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है लेकिन प्रथम दृष्टया परिवारिक जनों के अनुसार एक कारण तो भर्ती परीक्षा में फैल होना हो सकता है या फिर भर्ती परीक्षा में कुछ एैसा हुआ है जिसकी वजह से उसने आत्म हत्या की है। माना जा रहा है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास एक होनहार लडका था वह अपने जीवन में कुछ बनना चाहता था लेकिन लगता है भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था दिनांक 05.10.12 को विकास आई.टी.बी.पी. करैरा से भर्ती परीक्षा देकर लगभग 3बजे घर वापस आया और अपनी बाईक घर में रखकर चला गया घर आते समय वह काफी परेशान था क्योकी उसे भर्ती परीक्षा में फैल होने के कारण निकाल दिया गया था जब वह रात तक घर नही आया तो घर वालों के द्वारा उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कही कोई पता नही चल सका सुबह सौच के लिए गये ग्रामीणों ने विकास को पेड़ पर लडका देखा तो उसकी सूचना विकास के घर पर दी परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करैरा जनवेद सिह तुरंत मौके पर पहुंचे व शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए करैरा अस्पताल भिजवाया व मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी गई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!