रांगी लगाने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा, लूटी गई राशि भी बरामद



शिवपुरी/करैरा-जिले के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया के पास रात के समय कानपुर से पूना जा रहे ट्रक को लूटने वाले बदमाशों को कल मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन बदमाशों की अलग-अलग जगहों से लूटी गई राशि सहित गिरफ्तार कर लिया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 13 और 14 अक्टूबर की रात अज्ञात बदमाशों ने सलैया के पास कानपुर से आर्मी का स्र्केप भरकर पूना जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 77 एन 7945 को रांपी लगाकर लूट लिया था और ट्रक ड्रायवर अरूण कुमार की मारपीट की थी। उसके बाद अरूण कुमार द्वारा अमोला थाने में रिर्पोट दर्ज कराई गई। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और मुखबिर की सहायता से भौंती के पास स्थित टपरिया गांव में रहने वाले गिरवर पुत्र रामलाल लोधी उम्र 25 को पकड़ लिया और उससे जब पूछताछ की गई तो गिरवर ने उसका साथ देने वाले मुकेश ओझा उम्र 24 निवासी सलैया, विनोद ओझा निवासी ग्वालियर का नाम बताया। जिस पर अमोला थाना प्रभारी रामबाबू सिंह सिकरवार ने एक टीम का गठन किया और गिरवर के द्वारा बताए गए स्थानों पर दबिश दी और वहां से पुलिस ने मुकेश और विनोदी को भी गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से लूटी गई राशि के साथ लूट में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!