शिवपुरी।
अतिक्रमण विरोधी अभियान में जनता का नेतृत्व करने के लिए काफी देर बाद
कांग्रेस जागी है। कांग्रेस ने आज अग्रवाल धर्मशाला में व्यापारियों की
बैठक बुलाकर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान पर तीखा
आक्रोश जाहिर किया है। कांग्रेसियों ने यहां तक कहा है कि यदि अब प्रशासन
अतिक्रमण विरोधी अभियान आंख बंद कर चलाएगा तो कांग्रेसी हिटैची मशीन के आगे
लेट जाएंगे।
पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने साफ तौर पर कहा कि जहां आवश्यक हो वहीं अतिक्रमण हटाए जाए। क्योंकि अतिक्रमण में तो पूरा प्रदेश और पूरा शहर ही बसा हुआ है। कांग्रेसियों ने इस बाबत् कलेक्टर आरके जैन को भी ज्ञापन दिया। कांगे्रस ने यह भी मांग की है कि ठण्डी सड़क पर जिनके अतिक्रमण तोड़े गए हैं उनके लिए दुकानों की वैकल्पिक व्यवस्था नपा मुहैया कराए।
कांग्रेस द्वारा आज बुलाई गई व्यापारियों की बैठक में उपस्थिति काफी कम रही। इसमें जिला कंाग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, पूर्व विधायकद्वय वीरेन्द्र रघुवंशी और हरिवल्लभ शुक्ला, जिला कंाग्रेस के कोषाध्यक्ष राकेश जैन आमोल, नपा पार्षद दल के नेता रामङ्क्षसह यादव आदि उपस्थित थे। बैठक में व्यापारियों ने प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान की आलोचना की और कहा कि आम जनता की सुनवाई नहीं हुई। लेकिन विधायक के अतिक्रमण को प्रशासन तोड़ नहीं पाया।
पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि अतिक्रमण बहुत बड़ी समस्या है। इसलिए जहंा यातायात आदि की समस्या हो सिर्फ वहीं से अतिक्रमण हटाए जाए। आमजन और व्यापारियों को परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन अभियान चलाने के पूर्व नागरिकों की एक समिति बनाए और उनके सुझाव लेकर एक नीति तैयार कर उसके आधार पर कार्रवाई करे।
अतिक्रमण हटाने के पूर्व प्रशासन पूरा होमवर्क करे और सबसेे पहले बड़े लोगों के अतिक्रमण हटाए जाए। अतिक्रमण विरोधी अभियान में एकरूपता अैौर निष्पक्षता अवश्य होना चाहिए। कांग्रेस नेता राकेश जैन आमोल ने इस अभियान को चलाने के लिए प्रशासन के साथ साथ मप्र की भाजपा सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस अभियान से शिवपुरी में हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उनके लिए रोजगार की भी वैकल्पिक व्यवस्था शासन और प्रशासन करे।
ठण्डी सड़क से कल स्टालों को हटाया गया था। आज उस स्थान पर नपा की हिटैची जब सफाई करने के लिए गई तो अतिक्रमण हटाने से दुखी एक व्यक्ति ने हिटैची के कांच फोड़ दिए और इसके बाद वह भाग निकला। ठण्डी सड़क पर पचास से अधिक स्टाल हटाए गए और अधिकांश लोग बेरोजगार हो गए। जिससे उनमें आक्रोश बना हुआ है।
ठण्डी सड़क के अतिक्रमण हटाने से बेरोजगार हुए लोग आज माधव चौक पर अनशन पर बैठेंगे तथा प्रशासन से विकल्प में दुकानें मांगेंगे। अतिक्रामकों का कहना है कि वह 25 साल से अधिक समय से यहां बैठकर व्यापार कर रहे हैं और इससे उनका तथा उनके साथ काम करने वाले लोगों का परिवार पल रहा था। लेकिन अतिक्रमण हटाने से उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने साफ तौर पर कहा कि जहां आवश्यक हो वहीं अतिक्रमण हटाए जाए। क्योंकि अतिक्रमण में तो पूरा प्रदेश और पूरा शहर ही बसा हुआ है। कांग्रेसियों ने इस बाबत् कलेक्टर आरके जैन को भी ज्ञापन दिया। कांगे्रस ने यह भी मांग की है कि ठण्डी सड़क पर जिनके अतिक्रमण तोड़े गए हैं उनके लिए दुकानों की वैकल्पिक व्यवस्था नपा मुहैया कराए।
कांग्रेस द्वारा आज बुलाई गई व्यापारियों की बैठक में उपस्थिति काफी कम रही। इसमें जिला कंाग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, पूर्व विधायकद्वय वीरेन्द्र रघुवंशी और हरिवल्लभ शुक्ला, जिला कंाग्रेस के कोषाध्यक्ष राकेश जैन आमोल, नपा पार्षद दल के नेता रामङ्क्षसह यादव आदि उपस्थित थे। बैठक में व्यापारियों ने प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान की आलोचना की और कहा कि आम जनता की सुनवाई नहीं हुई। लेकिन विधायक के अतिक्रमण को प्रशासन तोड़ नहीं पाया।
पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि अतिक्रमण बहुत बड़ी समस्या है। इसलिए जहंा यातायात आदि की समस्या हो सिर्फ वहीं से अतिक्रमण हटाए जाए। आमजन और व्यापारियों को परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन अभियान चलाने के पूर्व नागरिकों की एक समिति बनाए और उनके सुझाव लेकर एक नीति तैयार कर उसके आधार पर कार्रवाई करे।
अतिक्रमण हटाने के पूर्व प्रशासन पूरा होमवर्क करे और सबसेे पहले बड़े लोगों के अतिक्रमण हटाए जाए। अतिक्रमण विरोधी अभियान में एकरूपता अैौर निष्पक्षता अवश्य होना चाहिए। कांग्रेस नेता राकेश जैन आमोल ने इस अभियान को चलाने के लिए प्रशासन के साथ साथ मप्र की भाजपा सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस अभियान से शिवपुरी में हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उनके लिए रोजगार की भी वैकल्पिक व्यवस्था शासन और प्रशासन करे।
हिटैची के तोड़े कांच
ठण्डी सड़क से कल स्टालों को हटाया गया था। आज उस स्थान पर नपा की हिटैची जब सफाई करने के लिए गई तो अतिक्रमण हटाने से दुखी एक व्यक्ति ने हिटैची के कांच फोड़ दिए और इसके बाद वह भाग निकला। ठण्डी सड़क पर पचास से अधिक स्टाल हटाए गए और अधिकांश लोग बेरोजगार हो गए। जिससे उनमें आक्रोश बना हुआ है।
अतिक्रमण टूटने से दुखी लोग बैठेंगे अनशन पर
ठण्डी सड़क के अतिक्रमण हटाने से बेरोजगार हुए लोग आज माधव चौक पर अनशन पर बैठेंगे तथा प्रशासन से विकल्प में दुकानें मांगेंगे। अतिक्रामकों का कहना है कि वह 25 साल से अधिक समय से यहां बैठकर व्यापार कर रहे हैं और इससे उनका तथा उनके साथ काम करने वाले लोगों का परिवार पल रहा था। लेकिन अतिक्रमण हटाने से उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।