अग्रसेन महोत्सव में बनाए व्यंजन तो हाजी व डांस इंडिया डांस में दिखाया बच्चों ने दम


शिवपुरी-म.प्र.अग्रवाल महासभा के तत्वाधान में अग्रसेन सप्ताह के दौरान विशाल चेतना रैली का आयोजन आज मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाल से किया गया। इस रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।


रैली में दुपहिया वाहन व चार पहिया वाहन चल रहे थे। मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर यह रैली अब माधवचौक, कोर्ट रोड, कष्टïमगेट गेट, आर्य समाज रोड, मीट मार्केट होते पुरानी शिवपुरी से निकलकर गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड होते हुए अग्रसेेन चौक पर पहुंची। जहां अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पी.डी.सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरनार कुमार जैन, भरत अग्रवाल, रामशरण अग्रवाल, प्रमोद गर्ग, सुश्री शैला अग्रवाल, राजेश गोयल, अमन गोयल, रामकृष्ण अग्रवाल, रमेशचंद गुप्ता, के साथ समाज के अध्यक्ष श्रेयांश कुमार जैन, प्रधान संयोजक सुआलाल अग्रवाल, ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन, संरक्षक सदस्य राकेश गुप्ता, सुशील गोयल, त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल बल्लू भैया व युवा संगठन के सभी अध्यक्ष आदि सहित अग्रवाल समाज के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने मिलकर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात समाज बन्धुओं ने अग्रसेन जयंती के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में निकाले जाने वाले चल समारोह में शामिल होने का आग्रह किया। 

इस रैली में अग्रवाल यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष कपिल जैन (पत्ते वाले) ने भी अपनी टीम के साथ रैली में शामिल होकर युवा संगठन शक्ति को प्रदर्शित किया जो चार पहिया वाहन में अग्रसेन महाराज का बैनर लगाकर महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगा रहे थे। इस कार्यक्रम के पश्चात मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 95 अग्र बन्धुओं के महिला-पुरूष व युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया। अग्रसेन सप्ताह के दौरान गत दिवस व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अग्र महिलाओं की रीना गुप्ता ने आलू में तिनका डिश, रेखा अग्रवाल ने आलू ब्रेड कचौरी, सपना गोयल ने आलू पेटीज, अपूर्वी बंसल ने खट्टा-मीठा आलू नमकीन, श्रद्घा गुप्ता ने ग्रीन पटेटो कबाब विथ मंचूरियन ग्रेबी, शिखा जैन ने आलू पेटीज, पूनम जैन ने काला जाम आलू कोफ्ता की डिशें बनाई गई। 

जिसका निर्णायक मण्डल द्वारा निरीक्षण व परीक्षण उपरांत विजयी प्रतियोगियों की सूची तैयार की गई है। साथ ही हाउजी प्रतियोगिता भी हुई जिसमें महिलाओं व बच्चो ने भाग लिया रात्रि के समय अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब द्वारा डांस इंडिया डांस का आकर्षण प्रस्तुत करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस डांस इंडिया डांस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम माहुली जैन, द्वितीय अंजू जैन, तृतीय ईशू अग्रवाल रही वहीं सीनियर वर्ग में आध्या गोयल प्रथम, गौरी अग्रवल द्वितीय व शिवांगी गोयल, कृतिका अग्रवाल, आशुतोष बंसल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पाया। डांस की इस प्रतियोगिता में विशेष पुरूस्कार के लिए पलक गुप्ता का चयन किया गया। स्कैच बनाओ प्रतियोगिता में आस्था जैन ने प्रथम, सलौनी जैन ने द्वितीय व संचित गोयल ने तृतीय स्थान पाया। लिखित प्रश्रपत्र प्रतियोगिता में श्रीमती कविता बिन्दल ने प्रथम, नैन्सी गोयल ने द्वितीय व नेहा गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को आज प्रतिभा सम्मान सम्मारोह में सम्मानित किय जाएगा।