आंगनबाड़ी की नियुक्ति को लेकर जताई आपत्ति, पीजी सेल में की शिकायत


शिवपुरी/कोलारस- जिले के कोलारस क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम बिजरावन में स्थानीय ग्राम की महिला को आंगनबाड़ी ना बनाकर अन्य दूसरे ग्राम की महिला की नियुक्ति को लेकर आपत्ति जताई गई है। इस मामले में पीडि़त पक्ष ने जन शिकायत निवारण विभाग में शिकायत कर जिला प्रशासन से इस ओर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। 


पीजी सेल में की गई शिकायत में लोकपाल सिंह दांंगी निवासी ग्राम बिजरावन ने शिकायत दर्ज कराई है कि रामदेवी पत्नी रामकृष्ण की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर ग्राम बिजरावन टपरा तहसील कोलारस में 20 जुलाई 2012 को नियुक्ति की गई है जबकि रामदेवी पिछले 8 वर्षों से ग्राम बिजरावन को पूरी तरह से छोड़ चुकी है अब इस गांव से उसका कोई लेना देना नहीं है और ना ही ग्राम बिजरावन की वोटरलिस्ट में रामदेवी का नाम है इसका प्रमाणीकरण ग्राम पंचायत बिजरावन द्वारा अपने लेटरपेड पर दिया है और ग्रामीणों ने पंचनामा भी, रामदेवी पत्नी रामकृष्ण दांगी ग्राम देहरदा गणेश में पिछले 8 वर्षों से स्थाई रूप से निवास करती है और वहीं उसकी जमीन, मकान एवं राशनकार्ड भी है एवं देहरदागणेश की वोटरलिस्ट में पृष्ठ क्रमांक 17 भाग संख्या 124 रामदेवी पत्नी रामकृष्ण क्रम संख्य 426,जेड पी आर ओ 235770 गृह संख्या 75 एवं रामकृष्ण मालन सिंह 425,एफटीडब्ल्यू 1442029, गृह संख्या 75 पर नाम अंकित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए स्थानीय महिला को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है जबकि ग्राम बिजरावन में उसी गांव की महिला लक्ष्मीबाई दांगी को सूची में दूसरे स्थान पर रखा गया है। ऐसे में जिला प्रशासन से आग्रह है कि वह बाहरी महिला रामदेेवी ग्राम देहरदागणेश की नियुक्ति को निरस्त कर लक्ष्मी देवी ग्राम बिजरावन को नियुक्त किया जाए। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!