खंगार समाज का दहशरा मिलन समारोह आयोजित


शिवपुरी- शहर के छत्री रोड़ स्थित चिंताहरण मंदिर पर रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रीय खंगार समाज शिवपुरी का दशहरा मिलन समारोह आयोजित हुआ। शहर सहित ब्लॉकों से आए समाज बंधुओं ने एकजुट होकर सर्वप्रथम शस्त्रों की पूजा की और गले मिलकर दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सभी समाज बंधुओं ने अपने- अपने विचार भी रखे और समाज उत्थान की दिशा में कई निर्णय लिए। 


खेत सिंह की जयंती के लिए बनाई रणनीति


महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती मनाने को लेकर इस दौरान रणनीति बनाकर विचार विमर्श किया गया। जिला समिति के बाद ब्लॉक समितियों को भी दायित्व सौंपे गए। समिति पदाधिकारियों के नेतृत्व में 27 दिसम्बर को जयंती जिला मुख्यालय पर धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। समाज पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि जयंती के मौके पर प्रतिभावान छात्र-छात्रा,  70 वर्ष आयु पूण करने वाले वृद्ध, प्रशासनिक सेवा में चयनित युवाओं सहित उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा।   जयंती के दिन नगर में भव्य चल समारोह भी निकाला जाएगा। जयंती से पूर्व हर रविवार चिंताहरण मंदिर पर समिति की बैठक होगी और व्यापक तैयारियों का दौर जारी रहेगा। 

जयंती को लेकर इन्हें सौंपे दायित्व


महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती को लेकर समाज के लोगों को दायित्व सौपें गए। देवीलाल परिहार खतौरा-कोलारस, सीताराम, भीकमसिंह धमधौली नरवर, अशोक परिहार दिनारा-करैरा, दिनेश परिहार पोहरी, रामेश्वर परीच्छा, मजबूत सिंह, अमरसिंह ग्रामीण ब्लॉक, शहर डॉ परमानंद परिहार, लोटूराम, तेजसिंह, मोतीलाल, जंडेलसिंह, श्यामसिंह, रामसिंह, लाखनसिंह, मानसिंह, अखिलेश, पप्पू, केपीसिंह, नरेन्द्र सिंह, शंभदयाल परिहार, गब्बर सिंह परिहार भरत सिंह परिहार करैरा आदि तैयारियों में भूमिका अदा करेंगे।