अग्रसन महोत्सव की भव्य शुरूआत आज से

शिवपुरी। अग्रकुल शिरोमणि एवं समाजवाद के प्रणेता महाराज श्री अग्रसेन जी की पावन जयंती के आयोजन की भव्य शुरूआत आज 12 अक्टूबर को स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर मुम्बई से पधार रहे जिन्दल ग्रुप कंपनी के चेयरमेन एन.के.जैन के सानिध्य में होगी।
 जहां रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ भी होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कोलारस विधायक देवेन्द्र जैन व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू मौजूद रहेंगे। अग्रसेन महोत्सव में शामिल होने के लिए सभी अग्र बन्धुओं से सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजेश गोयल व दीपक प्रधान ने कार्यक्रम संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को समारोह का उद्घाटन सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा, 13 अक्टूबर को महिलाओं के लिए व्यंजन प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, डांस इंडिया डांस एवं हाऊजी प्रतियोगिता होगी। 14 अक्टूबर को अग्रवाल समाज सामाजिक चेतना(वाहन रैली)प्रात: 8:30 बजे से अग्रवाल धर्मशाला से निकाली जाएगी जो अग्रसेन चौक पर समाप्त होगी, इसी दिन रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही स्कैच बनाओ प्रतियोगिता, स्मार्ट श्रीमतीजी, लिखित प्रश्र पत्र, फैंसी डे्रस व 15 अक्टूबर को चेयर रेस और तात्कालिक भाषण के साथ सायं के समय प्रतिभा सम्मान एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। 16 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के अवसर पर भव्य प्रभात फेरी प्रात: 6 बजे अग्रवाल धर्मशाला से निकाली जाएगी व सायं को शोभा यात्रा चल समारोह निकाला जाएगा। जिसमें सभी अग्र बन्धु शामिल होकर समाज संगठन की शक्ति को प्रदर्शित करेंगे।