चोरी का तार खरीदने वालों को पुलिस ने धरा



शिवपुरी/करैरा- शिवपुरी करैरा कस्बे के कबाड़ा व्यवसाई पर चोरी का माल खरीदने का आज दर्ज हुआ यह पहला प्रकरण नही है इससे पूर्व भी इनपर चोरी का माल खरीदने के कई आरोप लगे और यह लोग आरोप में पकड़े जाने के बाद जेल यात्रा तक कर चुके है एैसा लगता है कि यही लोग चोरों को संरक्षण देकर नगर में चोरीयां करवाते है फिर औने पौने दामों पर इनका माल खरीदकर लाखों के वारे न्यारे करते है।


पिछले कुछ समय से लगातार विद्युत विभाग की तार चोरी खम्बों पर से होने की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी जिसके मध्यनजर करैरा थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि करैरा के वीरेन्द्र कबाड़ी की दुकान पर चोंरो द्वारा चोरी का तार बेचा गया है जिसपर से करैरा थाना प्रभारी ने मय दल बल के बीरेन्द्र कबाड़ी की दुकान पर छापा मारा यहां से पुलिस को भारी मात्रा में विद्युत विभाग के खम्बों का तार व गोले की शक्ल की कुछ चीजें मिली पुलिस ने तत्काल आरोपी बीरेन्द्र साहू को गिरफतार कर मय माल के थाने ले आऐ।

थाना करैरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कबाड़ी के खिलाफ पिछले काफी दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि इसके द्वारा चोरी का माल खरीदा जा रहा है आज जरिये मुखबीर थाना प्रभारी करैरा इंद्रजीत सिह चौहान को सूचना मिली कि उक्त आरोपी कबाड़ी की दुकान के अंदर बने गोदाम में चोरी का माल पड़ा हुआ है जिसपर से करैरा पुलिस ने जाकर मोके से माल बरामद कर लिया व आरोपी वीरेन्द्र साहू को गिरफतार कर थाने ले आए यहां पर आरोपी के खिलाफ धारा 102सीआरपीसी, 379आईपीसी, इश्तगासा कृमांक-5, मानक-1/4 के तहत आरोप पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर आरोपी से चोरी का माल बेचने वालों की जानकारी ली जा रही है।

पूछतछ में खुल सकते है कई और चोरियों के मामले 


करैरा यदि देखा जाये तो रातों रात अमीर बने इन कबाड़ा दुकानदारों के ऊपर धारा 420 से लेकर विद्युत मण्डल की तार चोरी सहित एक ट्रक साबून चोरी तक के मामले उजागर हुए और शायद माननीय न्यायलय में विचाराधीन भी होंगे इतना ही नही यह तो जगजाहिर मामले है इनके अलावा यदि करैरा पुलिस इनको पकड़ कर सख्ती से पूछताछ करें तो करैरा क्षेत्र से लेकर आसपास के जिलों में हुई कई चोरीयों में इनके शामिल होने का भी खुलासा हो जायेगा व करोड़ों रूपये की चोरीयों के मामले सामने आ जायेंगे। 

एसपी ने दिए थे जांच के आदेश


सायकल और छत के लिए तरसने वाले नगर के यह कबाड़ी  आज शानदार गाड़ीयों से लेकर आलीशान भवनों में रह रहै है रातों रात अमीर बने इन लोगों के हाथ एैसा कौन सा अलादीन का चिराग लग गया इसकी जांच कराने आदेश पूर्व में शिवपुरी जिले में पदस्थ रहै एक पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गये थे जब यहां के कुछ गिने चुने कबाड़ीयों की सूची तैयार करके उनकी प्रोपर्टी की जांच कराने के लिए तत्तकालीन थाना प्रभारी से कहा गया तो इनकी करोड़ों की प्रापर्टी उजागर हुई थी लेकिन उक्त लोगों द्वारा धनबल की दम पर उक्त जांच के मामले को दबा दिया गया था जिसकी वजह से आज भी इनका धंधा बदस्तूर जारी बना हुआ है।