शिवपुरी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला द्वारा आज दोपहर
जिला चिकित्सालय के प्रसूती वार्ड में पहुंचकर प्रसूताओं को दूध दलिया व
नवजात शिशुओं को झबलों का वितरण किया।
इस अवसर पर
डॉ. वीणा कुमरा,वैश्य जिलाध्यक्ष भरत अग्रवाल, नरेन्द्र सिंघल सहित महिला
अध्यक्ष निशा गुप्ता, रमा जैन, गीता गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, मृदुला राठी,
स्मिता मंगल, वीणा गुप्ता, सुमन अग्रवाल, हंसा गोयल, संगीता राठी, आशु
अग्रवाल, मधू मित्तल, नंदा खण्डेलवाल, मयूरी गोयल, तरूणा गुप्ता, स्नेहा
कनकने, अनीता गुप्ता, शारदा गुप्ता आदि शामिल थी।