श्रीमद देवी भागवत महापुराण 16 से

शिवपुरी। स्थानीय तारकेश्वरी कॉलोनी में नवरात्रा महोत्सव के पावन पर्व पर 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक श्रीमद देवी भागवत महापुराण ज्ञान गंगा का आयोजन कैलादेवी दरवार में जन सहयोग से किया जा रहा है। श्रीमद देवी भागवत कथा वाचक पं. बृजेश भार्गव की श्रीमुख से ज्ञान गंगा का रसपान कराया जाएगा।

जिसकी कलश यात्रा 16 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगी। नवदुर्गा महोत्सव के पावन पर्व पर 21 अक्टूबर सप्तमी रविवार को विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जाने माने कलाकारों द्वारा माता की भेंटे तथा भजन प्रस्तुत किए जायेंगे। साथ ही एकता डांस ग्रुप द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुती दी जाएगी। जिसमें बच्चे युवक व युवतियों ने बढ़चढकर हिस्सा ले रहे हैं। शहर के सभी भक्तगणों से अपील की है  कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!