बच्चे ने उल्टी कर उड़ाए 15 हजार रूपये



शिवपुरी- जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में कल शाम विद्युत विभाग का लाइन हेल्पर बैंक से अपनी वेतन निकालकर बैंक के बाहर ही निकला था तभी लगभग 14 वर्षीय नाबालिग एक बच्चे ने वृद्ध के ऊपर उल्टी कर दी। जिससे वह हेडपम्प पर अपने बिगड़े हुए कपड़े धोने लगा और अपने वेतन के पैसे थैले में रख दिए। तभी उक्त नाबालिग मौके का फायदा उठाकर उसका थैला लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम चार बजे विद्युत विभाग में लाईन हेल्पर के पद पर पदस्थ रामसेवक पुत्र मथुराप्रसाद लोधी उम्र 67 वर्ष निवासी संकटमोचन कॉलोनी वेतन का पैसा निकालने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया आया और बैंक से 15 हजार रूपये वेतन निकालकर एक थैले में रख ली। रामसेवक जैसे ही बैंक से बाहर आया वैसे ही बाहर खड़े एक  बालक  ने रामसेवक की पीठ पर उल्टी कर दी। जिससे उसके कपड़े बिगड़ गए और वह अपने कपड़े धोने के लिए बैंक के पास लगे हेडपम्प पर पहुंच गया और थैला हेडपम्प के पास रखकर कपड़े धोने लगा तभी वही युवक हेडपम्प के पास आया और थैला लेकर वहां से भाग निकला। जब रामसेवक ने यह देखा तो वह हक्का बक्का रह गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। कुछ लोगों ने उस युवक का पीछा किया। लेकिन उक्त युवक हाथ नहीं आया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!