इंदिरा नगर में आकर्षक झांकियां बन रही आकर्षण का केन्द्र

शिवपुरी। नगर के बीचों बीच इंदिरा नगर में क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रतिदिन बदल-बदल कर लगाई जा रही झांकियां इन दिनों सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यहां इंदिरा नगर के स्थानीय निवासियों का भी श्री गणेश महोत्सव में सराहनीय सहयोग इन बच्चों को मिल रहा है जो उन्हें संबल प्रदान कर प्रभु भक्ति की नई-नई सीख देकर इन्हें झांकियां लगाने के लिए प्रेरित करते है।

इस दौरान झांकी में  इंदिरा नगर के कंचन, हेमंत शर्मा, अमन, बिट्टू, अंकित, मोन्टू, भोलू, उमा आदि को इंदिरा नगर के स्थानीय निवासीगण व प्रेरणादायक एडवोकेट सत्येन्द्र सक्सैना, वरिष्ठ समाजसेवी आलोक सिंह चौहान, पुष्पेन्द्र, वंश शर्मा, बॉबी, नितिन, अमित, गिल्लू, किशन खण्डेलवाल, कन्नू, अनन्त आदि का सहयोग रहा जिन्होंने मिलकर गणेश महोत्सव को आकर्षक स्वरूप प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। सभी नगरवासियों से आग्रह है कि वह इंदिरा नगर में गणेश महोत्सव के द्वारा लगाई जाने वाली झांकियों के माध्यम से प्रभु के दर्शन कर धर्मलाभ लें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!