इप्टा और शिवपुरी रंगमंडल ने दी रंगकर्मी दिनेश ठाकुर को श्रद्धांजलि

शिवपुरी। विगत दिवस जाने-माने रंगकर्मी, नाट्य निर्देशक दिनेश ठाकुर की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गांधी सेवाश्रम में किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा में इप्टा, प्रगितिशील लेखक संघ, मानव वेलफेयर सोसायटी और शिवपुरी रंगमंडल के साथियों ने दिवंगत कलाकार दिनेश ठाकुर को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की।

अपने बड़े भाई दिनेश ठाकुर को याद करते हुए शिवपुरी रंगमंडल के जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा दिनेश जी ने दिल्ली में दिशांतर नाट्य ग्रुप में बीबी कारंत, सत्यदेव दुबे, सुषमा सेठ और ओम शिवपुरी जैसे आला दर्जे के कलाकारों के साथ काम किया था। यह अनुभव उनके साथ ताजिंदगी रहा। बाद में मुंबई पहुंचकर उन्होंने खुद अपना एक नाट्य ग्रुप 'अंकÓ बनाया और इसके बैनर पर सैंकड़ो नाटक किए। कवि, रंग निर्देशक दिनेश वशिष्ठ ने कहा दिनेश ठाकुर ने कई अच्छी फिल्में जैसे अनुभव, रजनीगंधा, आस्था, अग्निपरीक्षा में काम किया, लेकिन उनकी आत्मा रंगमंच में बसती थी। उन्होंने अपने नाटकों से रंगमंच को हमेशा जिंदा रखा। वे नाटकों के लिए पूरी तरह समर्पित थे।
कवि, नाटककार अरुण अपेक्षित ने कहा दिनेश ठाकुर ने अपने अभिनय की छाप रंगमंच और फिल्मों दोनों पर छोड़ी थी। नाटककार विजय भार्गव ने कहा दिनेश ठाकुर का मूल्यांकन करना आसान नहीं। टेलिविजन, सिनेमा और रंगमंच सभी क्षेत्रों में उनका योगदान है। उन्होंने अंग्रेजी और मराठी नाटकों का हिंदी में अनुवाद भी किया। रंगमंच में दी गई उनकी सेवाओं के लिए, उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया। लेखक-पत्रकार जाहिद खान ने दिनेश ठाकुर को याद करते हुए कहा दिनेश ठाकुर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। कला के सभी क्षेत्रों का उन्हें अच्छी तरह से ज्ञान था। रंगमंच के क्षेत्र में उन्होंने हमेशा नए-नए प्रयोग किये। उनके नाटक तुगलक को मुंबई में खासी लोकप्रियता मिली।

श्रद्धांजलि सभा में नाट्य जगत और साहित्य, कला से जुड़े तमाम साथियों बृजेश अग्निहोत्री, रफत अधीर, ओमप्रकाश शर्मा, राकेश टंडन, विनयप्रकाश जैन, सुधीर चावला, अमान राज, संजीव बांझल, योगेन्द्र सिंह तोमर, अनुराग जैन, विवेक श्रीवास्तव, प्रो. पुनीत श्रीवास्तव, वीरेन्द्र चौहान, मुकेश जैन, अविनाश पांडे, राजेन्द्र खेमरिया आदि ने भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की।