फुटबॉल टूर्नामेंट में रोमांचक मैच

शिवपुरी। स्थानीय तात्याटोपे स्टेडियम प्लेग्राउण्ड में शिवपुरी इण्डियन फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच रोमांचक फुटबॉल मैच हो रहे हैं। फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन कल भाजपा नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन ओमी ने फीता काटकर किया है। 
 टीम आयोजन के उपाध्यक्ष योगेन्द्र जैन और सचिव चितरंज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी इण्डियन फुटबॉल क्लब के द्वारा जिला स्तरीय फुटबॉल इवेंट का आयोजन 20 सितम्बर से 23 सितम्बर तक किया जा रहा है। कल भाजपा के तेज तर्रार और युवा नेता ओमप्रकाश जैन ओमी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

स्थानीय तात्याटोपे स्टेडियम प्लेग्राउण्ड में फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने आईं टीमों से परिचय प्राप्त करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष ओमी जैन ने फुटबॉल प्लेयरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल मानव जीवन में महत्वपूर्ण है। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।

उन्होंने खिलाडियों को समझाइश देते हुए कहा कि हार और जीत इतनी महत्वपूर्ण नहीं है जितना बेहतर खेल का प्रदर्शन करना। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से व्यक्ति का शरीर और मष्तिस्क दोनों स्वस्थ्य रहते हैं। उन्होंने मानव जीवन में खेल की उपयोगिता को परिभाषित करते हुए प्रेरक उदबोधन दिया। कार्यक्रम में उपस्थित नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे ने कहा कि  खेल के दौरान खिलाडी का जीवन चरित्र समझ में आ जाता है। उन्होंने खिलाडियों के फुटबॉल प्रेम को सराहते हुए कहा कि फुटबॉल जन साधारण का खेल है इसे समाज का कोई भी वर्ग खेल सकता है।

उन्होंने शिवपुरी इण्डियन फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में हो रहे जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने आए खिलाडिय़ों का हार्दिक स्वागत आयोजन मण्डल के अध्यक्ष के तौर पर किया। कार्यक्रम में आयोजन मण्डल के उपाध्यक्ष योगेन्द्र जैन, सचिव चितरंजन जैन, कोषाध्यक्ष राकेश मंगल,पार्षद रघुराज सिंह गुर्जर,गणेश गुप्ता, अरूण शर्मा, अभिषेक शर्मा, अतुल श्रीवास्तव, विवेक वर्धन शर्मा, अजय, रंजीत, संतोष सिंघल, विपिन अग्रवाल, मृृदुल जैन, नीरज रजक, मुरारी खण्डेलवाल, संजय अग्रवाल, सुरेश यादव, गोविंद गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।