शिवपुरी. कोलारस थाना क्षेत्र ग्राम डगोंरा के पास बीती शाम बाईक फिसलने
 के कारण दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों 
द्वारा उन्हें कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को
 देखते हुए शिवपुरी रैफर कर दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम सात बजे चंद्रशेखर पुत्र दयाराम शिवहरे उम्र 35 निवासी मानीपुरा कोलारस, रोशन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शिवहरे निवासी कलार बाग शिवपुरी अपनी बाईक पर सवार होकर कोलारस से खतौरा की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में बाईक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण ग्राम डगोंरा के पास उक्त बाईक फिसल गई और उस पर सवार दोनों युवक चोटिल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम सात बजे चंद्रशेखर पुत्र दयाराम शिवहरे उम्र 35 निवासी मानीपुरा कोलारस, रोशन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शिवहरे निवासी कलार बाग शिवपुरी अपनी बाईक पर सवार होकर कोलारस से खतौरा की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में बाईक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण ग्राम डगोंरा के पास उक्त बाईक फिसल गई और उस पर सवार दोनों युवक चोटिल हो गए।