पूरा का पूरा ढाबा ही तोड़ डाला

शिवपुरी। गत दिवस करैरा से गुजरने वाली फोरलेन पर स्थित ढावें पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा बेबजह ही तोडफोड़ कर उत्पात मचाया गया। ढावे के संचालक द्वारा इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस फरियादी भोला पण्डित उर्फ राजेश दुबे पुत्र रामजीलाल दुबे रात्रि 9 बजे के लगभग अपने ढावे पर बैठा हुआ था। तभी मंजती खटीक पुत्र प्रकाश खटीक, कमलेश साहू पुत्र नारायण साहू, मनीष पुत्र राकेश खटीक तथा कपिल भार्गव पुत्र जुगल किशोर भार्गव सभी निवासीगण करैरा ने ढावे पर गालियां देना शुरू कर दी। तथा कहने लगे की जुआ खिलाने की सूचना  पुलिस को तुमने क्यों दी। 
 
इतना कहकर होटल में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। ढाबे पर उपस्थित लोगों द्वारा समझाईश दिए जाने पर ये लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि की धारा 452, 294, 427,506 बी 34 के तहत मामला दर्ज कर  विवेचना प्रारंभ कर दी है। लेकिन अब फरियादी पर आरोपीगण राजनैतिक दवाब डालकर राजीनामा करने के लिए विवश किया जा रहा है। साथ ही धमकी दी जा रही है कि यदि राजीनाम नहीं किया गया तो उसे हरिजन एक्ट में फंसा देंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!