रन्नौद में रघुवंशियों की दादागिरी: पहले युवती को छेड़ा फिर पूरे परिवार को मारा भी

शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम पचावली मेें हैण्डपम्प पर पानी भरने गई युवती से एक युवक ने छेड़खानी कर दी। जिसको लेकर रघुवंशी परिवार ने विश्वकर्मा परिवार को बुरी तरह से धुन दिया। पुलिसने मामला विवेचना में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनी( परिवर्तित नाम) पुत्री हरिकिशन विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष, सुबह घर से हैण्डपम्प पर पानी भरने के लिये गई पानी भरते समय राजू पुत्र परमाल रघुवंशी निवासी पचावली उम्र 26 वर्ष वहीं पर आ धमका और युवती के साथ युवक ने छेड़खानी कर दी। जिसके एवज में युवती ने छेड़खानी का विरोध करने पर घर वालों को जानकारी देने की बात कही उक्त युवक ने युवती से कहा कि कर दे शिकायत उक्त युवती घर जाकर अपने पिता को यह जानकारी दी जब उसका पिता बाहर आया बाहर आने के बाद उसने उक्त युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने युवती के पिता को पेट में लात मारकर भाग गया।

उसके बाद उक्त युवक अपने साथ राजू पुत्र परमाल हरेन्द्र पुत्र राजेश राजू पुत्र राजेश जितेन्द्र पुत्र परमाल दिलीप पुत्र मोहन राजेन्द्र पुत्र खूपसिंह परमाल पुत्र लालजी राम मोहन पुत्र लालजी राम लगभग एक दर्जन लोग एक राय होकर फर्सा लुहांगी लाठी छल्ले दार कटटा लैस होकर उक्त युवती के घर के पास खिरियान पर आ धमके और युवती के परिजनों को बड़े बेरहमी से ताबडतोड़ बार किये जिससे उक्त युवती के परिजन बुरी तरह से घायल हो गये।

घायलों में हरिकिशन पुत्र फूलचंद निवासी पचावली उम्र 42 वर्ष भैयालाल मूलचंद उम्र 55 वर्ष अमरलाल ओमप्रकाश उम्र 38 वर्ष उमा पुत्र हरिकिशन 19 वर्ष दामोदर उम्र 25 वर्ष घायल हो गये। जिन्हें रन्नौद पुलिस द्वारा कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। उसके बाद कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र से अधिक घायल व्यक्तियों को शिवपुरी के लिये रैफर कर दिया। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!