शिवपुरी। वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत जैन की हीरो होण्डा मोटरसाईकिल
 कल न्यायालय परिसर से चोरी हो गई है। बताया जाता है कि श्री जैन न्यायालय 
में किसी गवाही के सिलसिले में आए थे। 
दोपहर तीन बजे उन्होंने कलेक्टे्रट के पिछवाड़े स्थित न्यायालय परिसर में अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 36 बी 8464 को खड़ा किया और शाम छह बजे जब वह लौटे तो उनकी मोटरसाईकिल गायब थी। श्री जैन ने उक्त मोटरसाईकिल योगेश उपाध्याय निवासी टीकमगढ़ से क्रय की थी। लेकिन उसे अभी अपने नाम स्थानांतरित नहीं कराया था। श्री जैन ने मोटरसाईकिल चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली शिवपुरी में दर्ज करा दी है।
दोपहर तीन बजे उन्होंने कलेक्टे्रट के पिछवाड़े स्थित न्यायालय परिसर में अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 36 बी 8464 को खड़ा किया और शाम छह बजे जब वह लौटे तो उनकी मोटरसाईकिल गायब थी। श्री जैन ने उक्त मोटरसाईकिल योगेश उपाध्याय निवासी टीकमगढ़ से क्रय की थी। लेकिन उसे अभी अपने नाम स्थानांतरित नहीं कराया था। श्री जैन ने मोटरसाईकिल चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली शिवपुरी में दर्ज करा दी है।