शिवपुरी। शासन के निर्देशों के बाद नपा में कर्मचारियों की विशिष्ट 
पहचान और आम लोगों की सुविधा को देखते हुये जारी किया गया डे्रस कोड अब 
पालन न करने वाले कर्मचारियों की न केवल पर भारी पडेगा बल्कि उन्हें 
सार्वजनिक रूप से शर्मिन्दगी झेलनी पडेगी। कारण है नगर पालिका अध्यक्ष 
श्रीमति रिशिका अनुराग अष्ठाना द्वारा डे्रस कोड का पालन न करने वाले 
अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति तीखे तेवर अख्तियार करना। 
इसके
 लिये उन्होने अपने कक्ष में एक गुल्लक स्थापति की है जहां डे्रस में न आने
 वाले कर्मचारियों को तलब कर न केवल उन्हेें डे्रस में आने की हिदायत दी जा
 रही है बल्कि इस गुल्लक में बतौर जुर्माने क े रूप में दस रूपये जमा कराये
 जा रहे है। इस पहल से जहां नगर पालिका में अनुशासन लौटेगा वहीं जुर्माने 
के रूप में वसूली जा रही राशि निराश्रित लोगो पर खर्च करने का निर्णय नगर 
पालिका ने लिया है। नपाध्यक्ष की मौजूदगी में बहुत से कर्मचारी अधिकारियों 
से जुर्माना वसूला गया।
