धूमधाम से नगर में विरोज श्रीगणेश, बैण्डबाजों और आतिशबाजी के साथ अगवानी

शिवपुरी। शहर में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर नागरिकों के द्वारा भगवान गणेश को अपने घरों में विराजमान करने के लिए बाजार में सुबह से ही रौनक दिखाई देने लगी, बाजार में आने बाले नागरिकों के चेहरों पर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था। जिसमें नवयुवकों तथा बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था कुछ शहर भर में गणपति बप्पा को विरोजमान करने के लिए पण्डाल लगाकर विद्युत उपकरणों से बड़े ही आर्कषण ढग़ से सजाया गया है। रिमझिम होती बारिश के बीच गणपति बप्पा विभिन्न पण्डालों तथा घर-घर में विराजमान हुए।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के हृदय स्थल माधव चौक चौराहा, टेकरी का राजा, आर्य समाज, पुरानी शिवपुरी, धर्मशाला, गांधी पार्क कमलागंज, झांसी तिराहा, लुधावली इत्यादि प्रमुख स्थानों पर गणपति बप्पा को विराजमान करने के लिए नागरिकों द्वारा पण्डाल सजाकर गणपति को विराजमान किया, इसके साथ ही शहर का ऐसी कोई गली मोहल्ला विराजमान किया, इसके साथ ही शहर का ऐसी कोई गली मोहल्ला शेष नहीं बचा जहां पर गणपति महाराज को विराजमान नहीं किया गया हो। इसके साथ ही शहर के प्रत्येक नागरिक द्वारा अपने घरों में गणपति बप्पा को विराजमान किया। आज सुबह से ही गणपति बप्पा को अपनी गल्ली मोहल्लों में विराजमान करने के लिए अफरा तफरी का माहौल देखा गया। हर किसी को गणपति बप्पा को ले जाने की जल्दी थी। नागरिकों द्वारा गणपति बप्पा को बैण्ड बाजों तथा ढोल ढमाकों के साथ विभिन्न वाहनों के माध्यम से ले जाया गया इस दौरान नागरिकों, नवयुवकों तथा बच्चों द्वारा गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से शहर को गंजायमान कर दिया, गणपति को ले जाते समय नवयुवकों द्वारा बाजों की धुन पर थिरकते हुए अबीर गुलाल उड़ाया गया साथ ही जम कर आतिशबाजी चलाई गणपति बप्पा को विराजमान करने के साथ ही पूजा अर्चना की गई। नगर के लुधावली क्षेत्र में ग्वाल समाज द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ श्रीगणेश जी की स्थापना की गई जहां युवा टोली और छोटे-छोटे बच्चों ने गणेश जी विराजमान के बाद पूजा-अर्चना में भाग लिया।

बदरवास में उत्साह से विराजे गजाजन


शिवपुरी/बदरवास। मंगलमूर्ति गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ नगर के बदरवास क्षेत्र में भव्यता के साथ श्रीगणेश जी को विराजमान किया गया। नगर में सबसे बड़ी प्रतिमा हीरो होण्डा शोरूम पर न्यू फैंस क्लब बदरवास द्वारा स्थापित की गई यहां नगर में यह मूर्ति आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं लालचौक क्षेत्र में लालचौक के राजा के नाम से प्रसिद्ध श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। इसके साथ ही बदरवास नगर में श्रीगणेश भक्तगणों रूपसिंह कुशवाह, गोपाल रजक, राजेश श्रीवास्तव, छोटू महाराज, अरूण कुशवाह, किशोर ओझा, छोटू ओझा, देवेन्द्र कुशवाह, अनिल कुशवाह आदि सहित अन्य नगरवासियों ने गोपाल मोहल्ला, जैन कॉलोनी में बलराम परिहार, विक्की परिहार, हनुमान कॉलोनी, पंचमुखी हनुमान मंदिर व संपूर्ण बदरवास नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही भव्यता व उत्साह के साथ श्रीगणेश जी को विराजमान किया गया।