वैश्य महिलाओं ने किया पौधारोपण, रचाई मेंहदी, हरतालिका तीज पर किया जागरण

शिवपुरी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई शिवपुरी द्वारा बीते रोज एक बैठक प्रायवेट बस स्टेण्ड के पास गोकुलम भवन पर आयोजित की गई। इस अवसर पर महिला इकाई द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजयी प्रतिभागियों को अतिथि द्वारा पुरूस्कार वितरित  किए गए।

वैश्य महिला जिलाध्यक्ष निशा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में पौधारोपण के साथ-साथ मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं व युवतियों ने अपने हाथ पर आकर्षक मेंहदी, सुन्दर ढंग से रचाई गई जो आकर्षक का केन्द्र रही। इसके साथ पौधारोपण गोकुलम भवन में किया गया। साथ ही बैठक का आयोजन रमा जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर महिला उपाध्यक्ष मृदुला राठी, नगर अध्यक्ष अनीता सेठ, रमा जैन, किरण गुप्ता, गीता गुप्ता, मधू मित्तल, माया मंगल, नीता गुप्ता, ममता मजेजी, नम्रता गर्ग, शिखा बंसल, राजबिन्दल, संध्या खण्डेलवाल, शोभा सिंघल, मयूरी गर्ग, सुषमा गोयल, अंशू खण्डेलवाल, राखी जैन, वैश्य जिलाध्यक्ष भरत अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, दामोदर गोयल, मनोज जैन, पीडी सिंघल, नरेन्द्र सिंघल बबलू, आदि लोग उपस्थित थे।

हरतालिका तीज पर महिलाओं ने किया जागरण


घर-परिवार में पति की दीर्घायु, घर में सुख-समृद्धि व शांति के प्रतीक के रूप में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरतालिका तीज व्रत को बदरवास नगर की महिलाओं ने विधि-विधान से पूज-अर्चन के साथ किया। यहां नगर में कविता अग्रवाल के निवास पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें बदरवास नगर की ही श्रीमती वन्दना शर्मा, कौशल्या सोनी, ममता सेन, मोनिका सोनी, स्वाति शर्मा, रेणु परिहार आदि सहित अन्य महिलाऐं एकत्रित हुई और हरतालिका व्रत पर आधारित भजन-कीर्तन गाकर रात्रि जागरण किया।