शिवपुरी/करैरा। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा 11 सितम्बर को 
सिचांई विभाग के सहायकयंत्री पद के परिक्षा परिणाम घोषित किये गये जिसमें 
मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर चैतन्य चौहान ने करैरा नगर का नाम 
रोशन किया है गोरतलब है कि चैतन्य चौहान सामु.स्वा.केन्द्र.करैरा में पदस्थ
 बीएमओ श्री एन.एस.चौहान के पुत्र है। 
चैतन्य अपने 
विद्यार्थी जीवन से ही मेघावी छात्र रहै है अपनी शुरूआती शिक्षा केन्द्रीय 
विद्यालय करैरा से प्राप्त करने के उपरान्त इन्हौने दिल्ली यूनीवसिर्र्टी 
के दिल्ली इंजीनियरिंग कालेज बी.टेक की परिक्षा उतीर्ण की थी। 
चैतन्य के 
सहायक यंत्री परिक्षा में सफल होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिह रावत, 
विधायक करैरा रमेशप्रसाद खटीक, विधायक पोहरी पहलाद भारती, जिलाउपाध्यक्ष 
भाजपा डा.अरविंद बेडर पत्रकार योगेन्द्र पाण्डेय, दीपक शर्मा, अशोक दुबे, 
अमित दुबे, हिरदेश पाठक, असलम खान सहित सभी गणमान्य नागरिकों ने बधाई देते 
हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
