शिवपुरी के अतिथि शिक्षक अब भोपाल में करेंगे प्रदर्शन

शिवपुरी। पिछोर क्षेत्र में अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर प्रदर्शन अब और उग्र रूप में दिखाई देने लगा है। अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर में चल रह धरने के क्रम में गत रोज भौंती के खर्रेश्वर महादेव मंदिर पर अतिथि शिक्षक संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित जैन ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष अध्यापक शिक्षक संघ मनोज मिश्रा ने मौजूद रहे। बैठक में जिले के सभी विकासखण्डों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न मांगेंा जैसे नियमितीकरण, विभागीय नियमित वेतन आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष ने अपने उदवोधन में कहा कि शिक्षकों को आज हीन भावना की दृष्टि से देखा जाता है। हम लोगों के साथ शालाओं में तक सौतेला व्यवहार किया जाता है। जिससे अतिथि शिक्षकों में काफी रोष ब्याप्त है। उन्होंने कहा कि विगत समय में हमने भोपाल में तीन बार धरना प्रदर्शन किया, परन्तु अभी तक हमारी मांगों पर प्रशासन द्वारा कोई गौर नहीं किया गया। इस बार की लडाई आर पार की होगी जिसे लडने को हम तैयार हो चुके हैं।

समूचे मध्यप्रदेश में हमें इसका बढचढकर समर्थन मिल रहा है। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की तारीफ करते हुये कहा कि वह एक नेक व रहमदिल इंसान हैं। परन्तु कुछ चाटुकारों नेताअेां के कारण हमारे मंागे उन तक पहुंच ही नहीं पाईं हैं। हमें उन पर पूरा भरोसा है कि वे हमारी मांगे नजरअंदाज नहीं करेंगे। अन्य वक्ताओं ने बैठक में बताया कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम सरकार के विरूद्ध आंदोलनात्मक रवैया अपनाने केा मजबूर होंगे। 
 
भोपाल में विशाल धरना प्रदर्शन किया जावेगा। आयोजित बैठक के दौरान भारती लोधी को पिछोर ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदीप शर्मा भौंती संकुल अध्यक्ष, राजेश जाटव भौंती संकुल उपाध्यक्ष, श्रीमती पूजा शर्मा भौंती संकुल महिला उपाध्यक्ष, रविशंकर दुवे मनपुरा संकुल अध्यक्ष, जितेन्द्र ङ्क्षसह भगौरिया मनपुरा संकुल उपाध्यक्ष, सतीश सोनी जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष, रमाकांत मिश्रा जिला ग्रामीण अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह यादव करैरा अध्यक्ष, रामबावू कर्ण जिला उपाध्यक्ष को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोहित पटेरिया ने किया एवं अतिथि स्वागत सचिन कंथरिया, आदित्य अग्रवाल, कृष्णकांत गुप्ता, सुनील गुप्ता, सोनू कोली आदि ने किया। मौके पर बडी संख्या में अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।