पीजी कॉलेज में यूथ फैस्टिवल 25 एवं 26 को

शिवपुरी। शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में दिनांक 25 एवं 26 सितम्बर को युवा उत्सव आयोजित किया गया है। इसमें अन्तर्कक्षा स्तरीय प्रतियोगितायें आयोजित की जाएंगी। इसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी भागीदारी कर सकते हैं।

आयोजित प्रतियोगितायें एवं उनसे जुड़े संयोजक की जानकारी युवा उत्सव की संयोजक डॉ. संध्या भार्गव ने बताया कि समूहगायन प्रतियोगिता (राष्ट्रगीत एवं लोकगीत)संयोजक डॉ. मधूलता जैन, एकल सुगम गायन प्रतियोगिता संयोजक डॉ. राजीव दुबे, प्रश्नमंच संयोजक डॉ. एपी गुप्ता एवं प्रो. पुष्पेन्द्र परसेंडिया, वादविवाद प्रतियोगिता डॉ. पुनीत कुमार, वक्ृतत्व कला (भाषण) डॉ. गुलाब सिंह, समूह नृत्य (लोकनृत्य)डॉ. साधना रघुवंशी, मिमिक्री (आवाज की नकल)डॉ. अरविन्द शर्मा, ऑन द स्पॉट पेंटिंग डॉ. जीपी शर्मा और रंगोली प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. राजरानी ढींगरा रहेंगी। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय सदन की राय में खुदरा बाजार (रिटेल मार्केट)में विदेशी निवेश भारत के हित में है? तथा भाषण का विषय सूचना का अधिकार तय किए गए हैं।