अब लो अमर शहीद तात्याटोपे वाला भवन भी शहीद

शिवपुरी। जिले भर में गत कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से ऐतिहासिक महत्व का भवन धराशाही हो गया। इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि प्रशासन ऐतिहासिक महत्व के भवनों को सुरक्षित रखने के लिए कितना गंभीर है।



अमर शहीद तांत्याटोपे के नाम से जानी जाने वाली शिवपुरी के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऐतिहासिक भवनों को सुरक्षित रखने के लिए आज तक कोई कारगर उपाय नहीं किए गए नतीजन अमर शहीद तंात्याटोपे को जिस भवन में फांसी दी गई थी। वह भवन अधिकारियों के लापरवाही के कारण धराशाही हो गया। जबकि तात्याटोपे के बलिदान दिवस पर प्रशासन द्वारा लाखों रूपया व्यय किया जाता है लेकिन उनको फांसी दिए गए भवन को सुरक्षित रखने के लिए कोई उपाय प्रशासन द्वारा नहीं किए गए। जिसके कारण वह भवन भारी बारिश के चलते आज ढहगया।