अब गुरूद्वारा के पीछे निकला मगर

शिवपुरी। गत दिवस जहां शहर के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के बड़ाबाजार में अचानक मगर के आ जाने से नागरिकों में अफरा तफरी का माहौैल निर्मित हो गया था तो वहीं एक और छोटा मगर बुधवार-गुरूद्वारा की रात्रि को गुरूद्वारा के पीछे निकल आया। यहां रात में मगर की खबर को सुनकर लोगों के होश उड़ गए और सभी लोगों ने मगर से दूरी रहने के लिए इधर-उधर जगह ढूंढी।

तभी जागरूक नागरिक तरूण अग्रवाल ने तुरंत वन अमले को मगर होने की जानकार दी। जिस पर लगभग एक घंटे बाद वन अमला गुरूद्वारा क्षेत्र में पहुंचा और मगर को पकड़कर ले गया। इस तरह वन अमले ने अपनी कार्यवाही तो की मगर समय की फिक्र नहीं की। यदि इस एक घंटे के अंदर कोई वारदात हो जाती है तो ऐसे में वन विभाग क्या करता? यह सवाल सभी के जेहन में है। ऐसे में शहर के जागरूक नागरिकों ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि बारिश के समय आए दिन निकलने वाले मगरों की संख्या को देखते हुए वन अमले को सचेत करना चाहिए ताकि तुरंत सूचना मिलने पर मगर को पकड़ा जाए और किसी अप्रिय घटना को होने से बचाया जा सके।