डबिया छात्रावास: शासकीय सहायक शिक्षक ने नियुक्त कर डाला निजी सहायक शिक्षक

शिवपुरी। डबिया के अनुसूचित जनजाति छात्रावास में भाड़े का शिक्षक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को पढ़ा रहा है। शासकीय शिक्षक छात्रावास से गायब है और काफी दिनों से एक आदिवासी विद्यार्थी बच्चों की क्लास ले रहा है। कक्षा 9 तक पढ़े इस आदिवासी विद्यार्थी ने बताया कि वह एक हजार रूपये माह में सेवाएं दे रहा है। 50 विद्यार्थियों के इस छात्रावास में 10-12 बच्चे ही मौजूद मिले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डबिया के आदिवासी छात्रावास में शासन ने बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की है। यहां एक सहायक शिक्षक अपनी सेवाएं देता है ताकि बच्चे अध्ययन कर सकें । शासन से उक्त सहायक शिक्षक को लगभग 20 हजार रूपये वेतन के रूप में मिलता है, लेकिन इसके बाद भी उक्त सहायक शिक्षक छात्रावास से 15 से अधिक दिनों से गायब है, लेकिन होशियार शिक्षक ने व्यवस्था अच्छी जमा रखी है।

उसने अपने स्थान पर एक नाबालिग छात्र को मामूली वेतन में नियुक्त कर रखा है। बच्चों ने यह भी बताया कि छात्रावास में बहुत अव्यवस्थाएं है तथा उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी जीने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।