भाविप की तात्याटोपे शाखा का संस्कृति सप्ताह संपन्न

शिवपुरी। शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा का संस्कृति सप्ताह विगत दिवस संपन्न हुआ। जिसमें संस्कृति सप्ताह के प्रथम दिन जिला चिकित्सालय के चिल्डन वार्ड में भर्ती बच्चों के साथ रहकर परिषद की महिला सदस्यों ने भर्ती बच्चों को साफ-सफाई एवं स्वस्थ्य रहने के गुण बताये। साथ ही बच्चों को फल बिस्किट एवं अन्य सामग्री वितरित की गई।


सप्ताह के अगले दिन मंगलम वृद्धाआश्रम में रहने वाले वृद्धों के साथ रहकर उन्हें भोजन कराया गया  साथ ही उनके साथ रहकर उन्हें परिवार का अहसास कराया। अगले कार्यक्रम में सेन्टवेनेडिक्ट स्कूल में चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्था द्वारा किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। 

अगले दिन संस्कृति सप्ताह में स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कम्प्यूटर एवं इंटरनेट के उपयोग व दुरूपयोग विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। मंगलबार के दिन झांसी रोड़ स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर संस्था के सदस्यों द्वारा परिवार सहित संगीतमय सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन किया गया। संस्कृति सप्ताह का समापन अग्रसेन भवन में बीते रोज किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा डांस की प्रतिस्तुती दी गई। संस्कृति सप्ताह में विजयी प्रतियोगियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती माया मंगल  एवं शिखा बंसल द्वारा पुरूस्कार वितरण किए गए। 

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन रश्मी सिंघल द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन शाखा की महिला संयोजक श्रीमती रितु नागपाल द्वारा किया गया इस अवसर पर श्रीमती पूनम भाटिया, अंजली ढींगरा, नीतू गोयल, ममता शर्मा, अनीता अग्रवाल, पूजा वर्मा, आरती चावला, भारती जैन, रेणू अग्रवाल, अल्का शुक्ला, नीतू श्रीवास्तव, सरोज अग्रवाल, मधू जैन, सिम्पल गोयल, रचना बिलगईयां, चंदा सिंघल, सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।