स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित सभी खबरें एक साथ

शिवपुरी जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मना


शिवपुरी। जिले में स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रदेश के गृह, जेल एवं परिवहन राज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आथित्य में जिला पुलिस परेड ग्राउण्ड शिवपुरी में सम्पन्न हुआ।

पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रात: 9:00 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्री नारायण सिंह कुशवाह ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस दौरान जिलाधीश आर.के.जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह साथ थे।

समारोह के मुख्य अतिथि नारायण सिंह कुशवाह ने ध्वजारोहण कर पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, होमगार्ड, वन विभाग, एन.सी.सी. सीनियर एवं जूनियर, एन.सी.सी. एयरविंग, स्काउट-गाइड की मिली-जुली टुकडिय़ों की संयुक्त परेड की सलामी ली तथा राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग बिरंगी पोषाकों में आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। जिले के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्र्राम सैनानी लालसिंह चौहान और प्रेम नारायण नागर का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहारों से सम्मान किया।

इस अवसर पर हर्ष फायर भी किया गया और आकाश में गुब्बारे छोड़े गए। शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के नन्ने-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा अनेकता में एकता की मिली-जुली भारतीय संस्कृति एंव देश भक्ति पर आधारित आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृृतिक कार्यक्र्रमों एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। आकर्षक परेड के लिए एस.ए.एफ. एवं एनसीसी को मिला प्रथम पुरस्कार स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित संयुक्त परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष सशस्त्र बल (एस.ए.एफ.) 18 बटालियन टुकड़ी को प्रथम पुरूस्कार, निशस्त्र बल में एन.सी.सी. सीनियर की टुकड़ी को प्रथम पुरूस्कार प्रदाय किया गया। 
जबकि आकर्षक एवं उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के लिए अशा.गणेशा ब्लेस्ड स्कूल शिवपुरी को प्रथम पुरस्कार, अशा. हेप्पी डेज स्कूल शिवपुरी को द्वितीय पुरूस्कार और शा.उत्क.उ.मा.विद्यालय शिवपुरी को तृतीय पुरूस्कार प्राप्त होने पर शील्ड एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक माखनलाल राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.एस.तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री जण्डेल सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शिवपुरी के अध्यक्ष भैयासाहब लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति रिशिका अष्ठाना सहित गणमान्य नागरिक पार्षद, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा, श्री अरूण अपेक्षित और श्रीमति हेमलता चौधरी ने किया।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत

शिवपुरी। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं में शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वालों में शा. हाई स्कूल तानपुर के प्राचार्य श्री रामेश्वर गुप्ता, शा.उ.मा.विद्यालय बैराड़ के प्राचार्य श्री विनोद दीक्षित, शा.उ.मा.विद्यालय लुकवासा के प्राचार्य श्री विनय गोपाल बेहरे को सम्मानित किया गया। 
इसी प्रकार ग्राम पपडेरू करैरा में तेदुए से ग्रामीणों को बचाने और तेदुए को पकड़कर माधव राष्ट्रीय उद्यान में छोडने हेतु किए गए रेस्क्यू कार्य के लिए उपमण्डल अधिकारी करैरा श्री बी.पी.उपाध्याय, माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के पशु चिकित्सक एवं वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र जाटव, वन पाल श्री लक्ष्मी नारायण शाक्य, वन रक्षक रवि वाथम एवं दीपक मोर्य को सुरक्षा श्रमिक शेर सिंह, दोलत राम रजक, श्री गोपाल कुशवाह को, जबकि इस रेस्क्यू के लिए वाहन चालक श्री बच्चू कुशवाह एवं अरविंद मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार महुअर नदी में 10 अगस्त को नाले में फंसी बसे के यात्रियों को अपनी जान की परवाह किए सकुशल बचाने के लिए आईटीबीपी के सेकेन्ड इन कमान्डेन्ट निर्मल कलेटा, श्री प्रणय कुमार को 5-5 हजार रूपयें की पुरस्कार राशि प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इसी कार्य के लिए ग्राम उमरी कलां के श्री वीरन लोधी और ग्राम खोड़ के नवीन भार्गव को भी सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्ट्रेट के सहायक ग्रेड-2 श्री बहीद खांन, एनआईसी के कम्प्युटर ऑपरेटर श्री आविद कुर्रेशी, पशु चिकित्सा विभाग के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री अच्चे लाल अहिरवार, नजूल शाखा के श्री विजय शर्मा, आर.एम. शाखा के श्री हुकुम सिंह कुशवाह, नाजिर श्री गिरीश मिश्रा, भू-अर्जन के राजस्व निरीक्षक श्री अनूप शर्मा, अपर कलेक्टर के रीडर श्रीमति सरोज शिवहरे, पटवारी श्री बृजेश नामदेव, कलेक्ट्रेट के भृत्य देवकीनंदन कुशवाह, ए.एन.एम. छर्च श्रीमति मंजू मिश्रा, ए.एन.एम. झिरी श्रीमति नजमा बानो, ए.एन.एम कार्या की श्रीमति द्रोपती शर्मा, छर्च की आशा कार्यकर्ता श्रीमति लक्ष्मी योगी को पुरस्कृत किया गया।

नगर पालिका में धूमधाम से मनाया गया 65वॉ स्वतंत्रता दिवस

शिवपुरी।  देश के ६५वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद शिवपुरी में भी पूरी गरिमा के साथ तिरंगा फहराया गया। नगर पालिका परिषद कार्यालय में प्रात: ८.३० बजे ध्वजारोहरण नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना द्वारा किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष द्वारा नगर पालिका कर्मचारियों को ईनाम भी दिया गया। इस अवसर पर भाजपाा जिला अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, संगठन मंत्री श्री श्याम महाजन, प्रदेश मंत्री श्री ओमप्रकाश खटीक, ओम प्रकाश शर्मा ओमी गुरू, विधायक माखनलाल राठौर, भाजपा नेता श्री अनुराग अष्ठाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन, भैया सहाब लोधी, जण्डेल सिंह गुर्जर, अशोक खंडेलवाल, श्री दामोदर गोयल, श्री भरत अग्रवाल, सीएमओ , हरीओम काका, अतुल श्रीवास्तव, पीके द्विवेदी, पार्षदगण श्री मथुरा प्रसाद प्रजापति, भोपाल सिंह दांगी, श्री बलवीर सिंह यादव, श्री नीरज बेडिया, श्रीमती अनीता अजय भार्गव, श्रीमती शकुन्तला सुजान भदौरिया, श्रीमती रामवाई खटीक, गोपाल यादव, श्री रहीश खॉन, श्रीमती इंदिरा वाई राठौर, श्री हरीसिंह कुशवाह, श्री सुरेश भोज, श्री संजय गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी अशोक शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, भारत भूषण पाण्डे, सुखदेव शर्मा, सौरभ गौड, ईई आर.बी.गुप्ता, एई श्रीवास्तव, अब्दुल अकबर कुर्रेशी, अशोकर खरे, सुनील पाण्डे, आर.डी. शर्मा, श्री ऋषभ श्रीवास्तव, सहायक यंत्री, उपयंत्री कार्यालय अधीक्षक एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मान० अध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई देते हुये उक्त कार्यक्रम को गरिमामय ढंग से मनाने हेतु आभार प्रकट किया गया। इसके पूर्व ध्वजारोहण के क्रम में सर्वप्रथम नगर पालिका के बाणगंगा स्थित फिल्टर प्लांट पर प्रात: ७.३० बजे फिल्टर प्लांट प्रभारी एवं उपयंत्री के.एम.गुप्ता एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहरण मुख्य नगर पालिका अधिकारी पी.के.द्विवेदी द्वारा किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पी.के.द्विवेदी द्वारा भी नगर के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई प्रेषित की गई।

कार्यालय एवं संस्था प्रमुखों ने किया ध्वजारोहण

शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस पर शिवपुरी जिले में स्थित सभी केन्द्र एवं राज्य सरकार के शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, बैंकों आदि के कार्यालय भवनों पर संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिला पंचायत कार्यालय पोहरी रोड पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन ने, जिलाधीश कार्यालय भवन पर जिला कलेक्टर श्री आर.के.जैन ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर, सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।

कस्बा मगरौनी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

शिवपुरी। कस्बा मगरौनी हायर सेकेण्ड्ररी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण सरपंच भीकम सिंह ने किया। प्राचार्य लखन लाल वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए। स्वतंत्रता दिवस प्रकाश डाला। उपस्थित जनसमूह के समक्ष स्कूल के छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच का संचालन संजय गौतम द्वारा किया गया। निजामपुर में ध्वजा रोहण निजामपुर सरपंच मुकेश खटीक द्वारा किया गया और जन शिक्षा केन्द्र निजामपुर में अनेक कविताओं के कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम खड़ीचा में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाते हुए ग्राम के सचिव राकेश शर्मा ने शासन की विभिन्न योजनाओं से ग्राम वासियों को समझाया और कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गरीबों के विकास के लिए कृत संकल्पित है।

जिला कांग्रेस सेवादल कार्यालय पर हुआ ध्वजा रोहण

शिवपुरी। जिला कांग्रेस सेवादल शिवपुरी ने आज 66 वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के वयोवृद्ध नेता संावलदास गुप्ता व सेवादल कांगे्रस के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती नीलू शुक्ला और कांग्रेस के अध्यक्ष रामसिंह यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर झण्डा वंदन किया। साथ कांतीलाल भूरिया का संदेश पड़कर सुनाया और समस्त स्वतंत्रता संग्राम सैनानीयों को याद किया गया।

श्री कुशवाह ने किया छात्राओं के साथ विशेष भोज

शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिले में स्थित सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष भोज का आयेाजन किया गया। प्रदेश के गृह जेल एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ कन्या छात्रावास माधवचौक शिवपुरी में आयेाजित विशेष भोज के दौरान छात्राओं के साथ सब्जी, पूड़ी, खीर और लड्डुओं का रूचिकर भोजन किया।
श्री कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अनेकों वीर सैनानियों के बलिदान के कारण ही आज हमें आजादी मिली है इसके लिए हमारे पूर्वजों ने सैकड़ों वर्षों तक अंग्रेजों से संघर्ष किया और हमें स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की हैं। श्री कुशवाह ने कहा कि बालिकाओं के जन्म से लेकर उनकी शादी तक की जबावदारी राज्य सरकार ने ली है। इसके लिए राज्य सरकार ने बेटी बचाओं अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, गांव की बेटी योजनाऐं संचालित कर बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर प्रदाय किया हैं श्री कुशवाह ने कहा है कि बेटी बचाओं अभियान का अनुसरण देश के अन्य राज्य भी कर रहे है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, विधायक श्री प्रहलाद भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष श्री जण्डेल सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, जिला कलेक्टर श्री आर.के.जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप माकिन, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरूआत में सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री शिरोमणि दुबे ने स्वागत भाषण दिया और अंत में जिला प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी श्री आसिफ अफगानी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री कुशवाह ने पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाविप की शाखा तात्याटोपे ने शहर में निकाली रैली


शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे द्वारा संस्कृति सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक रैली निकाल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रैली के आगे-आगे घोड़े पर सवार होकर भगत सिंह एवं अन्ना हजारे के स्वरूप में बच्चे चल रहे थे तथा सभी महिला एवं पुरूष व बच्चे तिरंगे अपने हाथ में लेकर चल रहे थे, रैली के आगे वैण्ड की संगीतमयी राष्ट्रीय धुन पर थिरकते हुए संस्था के सदस्यों ने शहर के माहौल को पूर्णत: राष्ट्रय मय कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिक्ति पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने रैली के शुभारंभ अवसर पर सबसे पहले वंदेमात्रम के जय कारों के साथ किया इस अवसर सबसे पहले शहर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देने का यह अनूठा प्रयास है जिसे आज भाविप की शाखा तात्याटोपे द्वारा अपनाया जा रहा है इससे पहले रैली के आगे भाविप के अध्यक्ष राष्ट्र ध्वज लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर पुराने बस स्टेण्ड से रैली का शुभारंभ किया तत्पश्चात कोर्ट रोड़, सदर बाजार, होते हुए माधवचौक चौराहे पर समापन किया। 
इसी तारतम्य में महिला और बच्चों ने वंदे मातरम गीत का गायन किया। साथ ही इस अवसर पर रैली शहरवासियों ने जगह-जगह स्वल्पहार तथा पुष्पमालायें पहनाकर आतिशी स्वागत किया। इस अवसर पर भाविप के अध्यक्ष उमेश शर्मा, सचिव कपिल भाटिया, संरक्षक सुरेश बंसल, कार्यक्रम संयोजक अनिल गर्ग, एवं महिला संयोजक श्रीमती रितु नागपाल, हरिओम अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राजकुमार मंगल,युगल गर्ग, राजेश जैन, राजीव ढींगरा, संजीव गोयल, संजीव सलुजा,नीरज गोयल, नीरज जैन, डॉ. बीके गुप्ता, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता,आशीष श्रीवास्तव, इन्द्रजीत चावला, सतीश शर्मा, रविन्द्र मित्तल, योगेश अग्रवाल, चन्द्रमोहन नागपाल, श्याम सिंघल, पंकज बिलगैंया, राकेश शुक्ला, पंकज जैन,गिरीश जैन, कपिल अग्रवाल सहित सैकड़ों सदस्य व महिला, बच्चे भी प्रमुख रूप से रैली में शामिल थे। रैली का समापन संस्था के सदस्यों द्वारा मिष्ठान वितरण कर किया गया।

लायंसक्लब शिवपुरी सेंट्रल ने किया झण्डा वंदन

शिवपुरी। समाज सेवी संस्था लायंसक्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा लायन्स पार्क में 66 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर झंडा वंदन किया। लायन्स क्लब सेंट्रल के सचिव संजय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परशुराम शुक्ल विरही, लायन अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन पत्तेवाले सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. परशुराम शुक्ल विरही ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में हमारे नेताओं ने अपनी जानकी कुर्बानी देकर हमें आजादी दिलवाई है। स्वतंत्रत भारत में देश चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर हैं। तत्कालीन युवा पीढ़ी ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर हमें आजादी तो दिलवादी लेकिन देश में अशिक्षा, गरीबी, भुखमरी का करोड़ों लोग आज भी दंश झेल रहे हैं। जो देश के विकास में अवरोध बना हुआ है। 
ऐसी परिस्थति में समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर अपने कर्तव्य का निर्र्वहन करते हुए अशिक्षा तथा गरीबी भुखमरी को समाप्त करना होगा। इस अवसर पर लायन राजेन्द्र गंगवाल, राशरण अग्रवाल, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, भारत त्रिवेदी, घनश्याम सर्राफ, डॉ. भगवत बंसल, रागनी गंगवाल, शशि, बिंदु छिब्बर, मनीषा जैन,एस.एन उपाध्याय, सतपाल जैन, ललित दीक्षित, धर्मेन्द्र जैन, अमित गुप्ता, कपिल सहगल, लायनेस अध्यक्ष डॉ. श्रुती गर्ग, सचिव श्रीमती उपाध्याय सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सचिव संजय गौतम ने द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

स्कूली बच्चों के साथ क्षत्रिय महिला इकाई ने मनाया स्वतंत्रता दिवस



शिवपुरी-शहर के लुधावली स्थित शा.प्रा.विद्यालय में गत दिवस अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संभागीय प्रभारी श्रीमती सुमन कुशवाह के नेतृत्व में महासभा की अन्य महिलाओं श्रीमती मुन्नी चौहान, आशा चौहान, मधु राठौर, ममता सेंगर, अमिता जादौन, मीरा सिकरवार, मंजू सिंह, मीरा कुशवाह, ममता राठौड, मथुरा चौहान आदि ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की 65वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह के साथ मनाई। यहां विद्यालय के बच्चों के साथ क्षत्रिय महिलाओं ने ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान किया साथ ही इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान व बिस्किट, केलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व से तैयार कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी जिसकी सर्वत्र सराहना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए क्षत्रिय महिलाओं ने अपना पूर्ण सहयोग देने की बात भी कही। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद नामदेव, शिक्षकगण मोहम्मद राशिद खान, भगवत शर्मा, विवेकवर्धन शर्मा, श्रीमती आशा जैन, अंजूलता, सुनीता, विजय लक्ष्मी भी मौजूद रहे जिनके अथक प्रयासों से यह आयोजन क्षत्रिय महिलाओं के लिए एक अमिट छाप छोड़ गया।

लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने उत्साह से मनाया स्वाधीनता दिवस



शिवपुरी- देश के बलिदान में वीर सेनानियों ने जिस प्रकार से अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाई उन अमर सेनानियों की प्रेरणा से हमें नई ऊर्जा मिलती है और यही हमें ऊर्जावान बनाती है हमारे देश में वीर सेनानियों के अमिट योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है यही कारण है कि भारत देश में आज भी अमन-चैन की मिसाल आए दिन देखने को मिलती है।

देश के विकास में लोकल ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन ने भी एक कदम आगे बढ़ाया है और निश्चित रूप से हमें सफलता मिलेगी और विकास में अविमस्मरणीय योगदान हमारा भी रहेगा। यह बात कही लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा ग्वालियर वायपास पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबेाधित करते हुए मुख्य अतिथि परिवहन ठेकेदार बृजेश गुप्ता ने इस अवसर पर संयुक्त रूप से ट्रांसपोर्टर कामता प्रसाद गुप्ता भी मौजूद थे जिन्होंने मिलकर ध्वज फहराया। ध्वजा फहराने के साथ ही राष्ट्रगान हुआ तत्पश्चात अपने संक्षिप्त उद्बोधन में यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल ने कहा कि आज देश की आजादी को 65 वर्ष हो गए और मुस्लिम भाईयों के लिए आज की आजादी कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन भारत देश को आजादी मिली, आज ही के दिन मुस्लिम भाईयों का रमजान माह चल रहा था और आज ही के दिन 25वां रोजा व शवकदर का दिन भी आज ही है इस तरह आज की आजादी का दिन हमें हमेशा स्मरणीय रहेगा।

इस अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष मुनब्बर खान, सचिव विवेक सिंघल, कोषाध्यक्ष मुकेश मंगल राठौर, सह-सचिव हाफिज वशीर व यूनियन के सदस्यगण किलोईराम, रामस्वरूप मौर्य, निर्मल गुप्ता, गुलजार भाई, विष्णु धाकड़, अनिल भोला, राजेश शिवहरे, रामलाल सेन, काशीराम कुशवाह, संतोष राठौर, अकबर राईन, शकील राईन, इकरार पठान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे जिन्होंने मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।