पाल युवा मंच का प्रतिभा सम्मान समारोह 9 को

शिवपुरी-शिक्षा के प्रति बच्चों को अग्रसित करने के लिए प्रतिवर्ष डॉ.राजेन्द्र सिंह पाल स्मृति संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पाल युवा मंच ग्वालियर द्वारा किया जाता है। इस बार भी पाल युवा मंच द्वारा वर्ष 2012 में प्रथम श्रेणी में उत्तीण छात्र-छात्राओं  को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया, यह आयोजन आगामी 09 सितम्बर को स्थानीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स ग्वालियर में आयोजित होगा।


आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई। पाल युवा मंच के तहत होने वाले इस सम्मान समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के पंजीयन फार्म भरने शुरू हो गए है। इसके लिए 25 अगस्त अंतिम अतिथि तय की गई है। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं से आग्रह है कि 60 प्रतिशत से अधिक अंक वाले छात्र-छात्राए अपना पंजीयन फार्म भरकर जमा कराऐं। यह जानकारी ग्वाल समाज प्रचारक राजू (ग्वाल) यादव ने दी। पंजीयन की अंतिम तिथि में कुछ ही दिन शेष है।

ग्वाल समाज लुधावली शिवपुरी के ग्वाल प्रचारक राजू (ग्वाल) यादव ने आयेाजन के बारे में बताया कि डॉ.राजेन्द्र सिंह पाल स्मृति संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पाल युवा मंच के बैनर तले किया जाता है। जहां आयोजन समिति के कार्यक्रम प्रभारी डॉ.प्रकाश बघेल, उप संयोजक सीताराम पाल, संयोजक अम्बिकेश धनगर सहित श्रीमती रमा पाल, अशोक पाल, गोविन्द सिंह पाल, डॉ.अशोक पाल, सीताराम पाल, भगवानदास पाल, नरेश पाल, अमरनाथ बघेल, बन्टी बघेल, राजेश पाल, दिलीप सिंह पाल, राजेन्द्र पाल, गिरीश पाल, राजेन्द्र बघेल, सुरेशचन्द्र बघेल, राकेश पाल, ओमप्रकाश पाल व मुकेश पाल आदि के संयुक्त प्रयासों से यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। 
 
इस सम्मान समारोह में भाग लेने वाले सभी अभ्यार्थी 60 प्रतिशत से उत्तीण होना आवश्यक है छात्र-छात्राओं के लिए पंजीयन फार्म राजू ग्वाल मोबा.9893930924 व नेपाल सिंह पाल 9993920560 से प्राप्त किये जा सकते है। कार्यक्रम म.प्र.चैम्बर ऑफ कॉमर्स सनातन धर्म मंदिर रोड लश्कर ग्वालियर पर आगामी 09 सितम्बर को आयोजित होगा। भाग लेने वाले अभ्यार्थि अंकसूची की एक फोटोकॉपी, एक पासेपार्ट साईज फोटो व 25 रूपये पंजीयन शुल्क के रूप में जमा कर शीघ्र अतिशीघ्र पंजीयन कराकर सम्मान समारोह में भाग लेवें।