बिजली के बिलों के झटके से जागी कांग्रेस,जनहित में धरना 22 को

शिवपुरी। मप्र की भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह द्वारा कोरी घोषणायें कर जनता में झूठी वाहवाही लूटने में लगे हुये हैं। वहीं चारों ओर सरकार जनता को लूटने में लगी हुई है। अभी हाल ही इसी माह में बिजली के बिलों एवं बसों के किराये में बेतहासा वृद्घि कर जनता की कमर तोड़ दी है। शिवपुरी में विद्युत विभाग द्वारा ऊपर के इशारे पर अघोषित कटौती कर जनजीवन बेहाल कर दिया है, वहीं उपभोक्ताओं को आंकलित खपत के नाम पर भारी, भरकम बिल थमाकर उनका खुलेआम शोषण किया जा रहा है और भाजपा के नुमाइंदे मौन धारण किये हुये हैं।


जनता में हाहाकार है। जिला कांग्रेस कमैटी भाजपा शासन का यह कृत्य जनता के साथ सरेआम डकैती है। मीटर लगे हुये हैं, उपरांत आंकलित खपत के बिल भेजे जा रहे हैं। कस्टम गेट शिवपुरी विद्युत उपभोक्ताओं का लूट का अड्डा बन चुका है। ईमानदार उपभोक्ता परेशान हैं। कही कोई सुनवाई नहीं हो रही। फर्जी भारी भरकम बिल न अदा करने पर जेल भेजने की धौंश दी जा रही है। 

यह सब कस्टम गेट में बैठे हुये अधिकारी भाजपा सरकार के इशारे पर जनता को लूटने लगे हैंं। कांग्रेस पार्टी विद्युत विभाग की इस कारगुजारी के खिलाफ 22 तारीख को अस्पताल चौराहे पर धरना प्रदर्शन उपरांत कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देगी। जिसमें प्रमुख रूप से अघोषित कटौती, आंकलित खपत, फ्लाइंग स्कॉर्ट, नवीन विद्युत कनेक्शन के नाम पर की जा रही लूट खसोट बंद कराने के लिये ज्ञापन दिया जायेगा। 

अत: समस्त कांग्रेसजन आमजनता, जिला कांग्रेस के इस विद्युत मण्डल के खिलाफ किये जा रहे धरना प्रदर्शन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। 22 अगस्त बुधवार सुबह 11 बजे माधव चौक चौराहे पर एकत्रित हों।