विधायकों ने भी माना अध्यापकों का वेतन भृत्यों से भी कम

शिवपुरी। विगत 15 वर्षों से अपने अधिकारों की लडाई लड रहे अध्यापकों ने अध्यापक कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश नायक एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की उपस्थिति में जिले के सैकडों अध्यापक, संविदा शिक्षक एवं गुरूजीयों ने सैकडों की संख्या में उपस्थित होकर शिवपुरी जिले के विधायकों के घर जाकर अपनी मांगों पर समर्थन पत्र प्राप्त किए। तथा अध्यापक कांग्रेस का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें आगामी आन्दोलन का शंखनाद कर दिया गया है।
अध्यापक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील उपाध्याय एवं सचिव वेदप्रकाश शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गत रविवार को संगठन के कार्यालय एस.पी. कोठी के पीछे सिटी सेन्टर कॉलौनी में प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश नायक एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार सरैया अध्यापक संविदा शिक्षक संघ की अध्यक्षता में जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सैकडों अध्यापकों ने जिले के विधायकों जिनमें शिवपुरी विधायक श्री माखन लाल राठौर, कोलारस विधायक श्री देवेन्द्र जैन, के घर जाकर अपनी मुख्य मांगें शिक्षा विभाग में संविलियन, समान कार्य समान वेतन की मांग के लिए मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सहमति पत्र लिया। 

माननीय विधायकों ने प्रदेश मुखिया के समक्ष अध्यापकों की मांग रखकर आगामी विधान सभा चुनाव पूर्व निराकरण कराये जाने हेतु आशवासन दिया है। साथ ही शिवपुरी जिले में सभी पदों पर पदोन्नति शीघ्र कराये जाने हेतु आग्रह किया है। जिसमें विधायकों द्वारा उन्हें पदोन्नती हेतु पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया है। इसी तारतम्य में प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा शाजापुर, भोपाल, सीहौर, छतरपुर, उज्जैन, विदिशा आदि प्रदेश के जिलों के विधायकों से संगठन ने सहमति पत्र प्राप्त किये हैं।

संगठन के मीडिया प्रभारी के.के. उपाध्याय एवं अरविन्द सरैया ने संयुक्त रूप से बताया कि सम्मेलन में अपनी मांगे पूरी कराने संगठन की आगामी रणनीति जिसमें 16 अगस्त 2012 को संभागीय सम्मेलन का आयोजन ग्वालियर में किया जाना, 5 सितम्बर 2012 को शिक्षक दिवस को म.प्र. के सभी जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाना, एवं 2 अक्टूबर 2012 को भोपाल में शाहजानी पार्क में मांगे न माने जाने तक आमरण अनशन किया जाना तय किया गया। सम्मेलन के दौरान जिलाध्यक्ष सुनील उपाध्याय की अनुशंसा पर प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा श्री विष्णू राठौर को संभागीय उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।

संगठन के कोषाध्यक्ष दिनकर नीखरा एवं राजबिहारी शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि सम्मेलन में अध्यापक एकता का परिचय देते हुए अध्यापक सहसंविदा संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार सरैया, राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह रघुवंशी, शा.अध्यापक  संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रघुवंशी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन अध्या.प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नीरज सरैया एवं कर्मचारी कांग्रेस के राजेन्द्र पिपलौदा आदि ने अध्यापकों की मांगों को लेकर संगठन की रणनीति को समर्थन दिया। 

सम्मेलन में जिला कार्यकारिणी के साथ साथ भूपेन्द्र रघुवंशी, विष्णू कुशवाह, रामलखन मुडौतिया, रामकृष्ण रघुवंशी, लालाजी, लक्ष्मी, महेन्द्र करारे, अतर सिंह जाटव, बृजेश बाथम, दिनकर नीखरा, शिशुपाल सिकरवार, याशिर खान, विपिन पचौरी, निर्मल जैन, विशाल शर्मा, अरविन्द सरैया, शरद निगम, सतीश शर्मा, दिलीप त्रिवेदी, राजेन्द्र सिंह चाहर, संजय भार्गव, आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।