डकैत पप्पू गुर्जर गैंग का सफाया करने वाली एडी टीम होगी सम्मानित

शिवपुरी. पहली बार शिवपुरी की पांच बड़ी समाजसेवी संस्थाएं लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल, रोटरी क्लब, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, शिवपुरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स और भारत विकास परिषद वीर तात्याटोपे शाखा संयुक्त रूप से 25-25 हजार रूपये के इनामी डकैत गैंग सरगना पप्पू गुर्जर और रामकिशन आदिवासी सहित चार कुख्यात डकैतों का सफाया करने वाली एडी टीम को सम्मानित करेंगी। सोन चिरैया होटल में 6 जुलाई को रात्रि 8 बजे आयोजित होने वाले इस गरिमापूर्ण समारोह मेें मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित होंगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक यूसी षडंगी करेंगे।
आयोजन समिति से जुड़े डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, वीरेन्द्र जैन, पीडी सिंघल, राजेश जैन, विष्णु अग्रवाल और उमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्दान्त डकैत पप्पू गुर्जर गैंग का शिवपुरी सहित अन्य जिलों के  ग्रामीण इलाकों में आतंक था और उसके भय से सामाजिक शांति प्रभावित हो रही थी। डकैत पप्पू गुर्जर, रामकिशन आदिवासी, रामखिलाड़ी और रामनाथ गुर्जर को 25 जून की रात्रि को सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह के मार्गदर्शन और एडी टीम के प्रभारी रत्नेश तोमर के नेतृत्व में मार गिराया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली और सामाजिक शांति पुन: बहाल हुई। समाज में अमन चैन कायम करने हेतु शिवपुरी की सभी सामाजिक संस्थाएं 6 जुलाई को रात्रि 8 बजे पुलिस मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन कर रही हैं। जिससे अन्य लोगों को भी समाजहित में अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिले।