वो खाना खाकर कमरे में गया, लौटा ही नहीं

शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुसुअन गांव में गृहक्लेश से तंग आकर एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार नेतराम पुत्र प्रीतम राठौर उम्र 21 साल निवासी कुसुअन रोजाना की तरह अपने घर पर खाना खाकर अपने कमरे में सोने की कहकर चला गया, लेकिन सुबह देर सुबह तक उसका दरबाजा नहीं खुला तो परिजनों ने उसे जगाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर तो कोई जबाव नहीं मिला तो उन्होंने दरबाजा तोड़ा तो वह तौलिया से बने फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।