शिवपुरी। दो दिन पहले एक बालिका की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर तपन कुमार सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद पोहरी के झोलाछाप डॉक्टर कल हड़ताल पर चले गए थे और उन्होंने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी थी लेकिन 24 घंटे के भीतर ही झोलाछाप डॉक्टरों की हड़ताल में दरार पड़ गई है और तीन चिकित्सकों ने अपनी दुकानें खोल ली है।
विदित हो कि सोमवार को मृत मासूम बालिका पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती थी और वहां उसका ठीक से इलाज न होने पर उसके परिजन उसे चांदी अस्पताल के संचालक तपन सिन्हा के यहां इलाज के लिए लेकर आए। डॉक्टर ने बालिका के लिए सिर्फ एक सीरप दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई।
इस पर चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि चिकित्सकों का कहना है कि बालिका की मौत में डॉक्टर की लापरवाही कतई नहीं थी। इस पर विरोध स्वरूप पोहरी के दो दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। लेकिन आज तीन डॉक्टरों ने अपनी दुकानें खोल ली है।
Social Plugin