शिवपुरी. शहर के जाने-माने प्रेस फोटोग्राफर पत्रकार भूपेन्द्र नामदेव की माताजी का निधन गत दिवस बीमारी के चलते ग्वालियर में हो गया था। जिनकी अंतिम शव यात्रा आज उनके निज निवास लुहारपुरा से मुक्तिधाम निकाली गई जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।
पत्रकार भूपेन्द्र की मॉं एक कुशल गृहिणी थी जिन्होंने अपने परिवार को एक वट वृक्ष की भांति संभाल रखा था समय-समय पर हर सुख-दु:ख में परिजनों के लिए तत्पर रहने वाली श्रीमती नामदेव ने हमेशा अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। असमय हुई उनकी मौत से न केवल उनके परिजन बल्कि पत्रकार जगत भी शोक की लहर में डूब गया है। श्रीमती नामदेव की अंतिम यात्रा में शहर के विधायक माखन लाल राठौर, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक आदि शामिल हुए। जिन्होंने ईश्वर से दु:ख की इस घड़ी में पत्रकार भूपेन्द्र नामदेव के परिजनों को सहन शक्ति की कामना की।
Social Plugin