नपाध्यक्ष ने किया 6 लाख की सीसी सड़क का लोकापर्ण

शिवपुरी। नगर का समूचित विकास करना हमारा नैतिक दायित्व है जिसे हम अपनी पूरी सामर्थ से उसको पूरा करेंगें । हम शहर के सभी वार्डो के विकास कार्य करा रहे है। जहां जनता को आवश्यकता है वहां पहले काम हो। जनता का पैसा सौ प्रतिशत काम आये। कार्य की गुणवत्ता सही हो उसके लिये हमने अधिकारियों को निर्देशित किया है।

गुणवत्ता विहीन काम वर्दाशत नही किया जायेगा। इस मौके पर जनता से अपील है कि वह काम की गुणवत्ता को लेकर पूरी तरह से जागरूक हो, जहां हल्का काम देखने को मिले वहां हमें अवश्य सूचित करें। उक्त वकत्तव्य नपाध्यक्ष श्रीमति रिशिका अनुराग अष्ठाना ने सी.सी. रोड के लोकार्पण के अवसर पर वार्ड 22 में स्थित कट्टरा मोहल्ले में कही। गत मंगलवार को आयोजित कार्यक्रमों में  वार्ड क्रमांक 21 बसौड मोहल्ला दलित वस्ती में पॉच लाख से अधिक की सी.सी. रोड का लोकार्पण, वार्ड क्रमांक 12 में डॉ.निसार अहमद वाली गली में तीन लाख से अधिक सी.सी. सड़क का रिवन काटकर लोकार्पण किया, वार्ड क्रमांक 12 में स्थित रमेश रावत वाली गली में तीन लाख से अधिक की सी.सी. रोड़ का भूमिपूजन किया गया वहीं वार्ड क्रमांक 22 में कट्टरा मोहल्ला से राठौर मोहल्ले तक लगभग पॉच लाख से अधिक तक की सी.सी. रोड का लोकार्पण किया गया। 
 
इस अवसर पर वार्ड वासियों द्वारा नपाध्यक्ष का ढोल तासे, अतिशबाजी, फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमति रिशिका अष्ठाना के साथ पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अनुराग बहादुर अष्ठाना, उपाध्यक्ष भानू प्रकाश दुवे, नगर पालिका कर्मचारी सब इंजी. आर.डी. शर्मा, सब इंजी. के.एस.शर्मा, पार्षद रघुराज सिंह गुर्जर, पार्षद श्रीमति इन्द्रा वाई राठौर, पार्षद बलवीर सिंह यादव, पार्षद मथुरा प्रसाद प्रजापति, पार्षद मीना मुकेश बाथम, पार्षद अनीता अजय भार्गव, विनोद राठौर, भद्दन भाई, नीरज खटीक, राकेश कुशवाह, अन्नू गर्ग, प्रशान्त पाण्डे, श्याम परिहार आदि क ई गणमान्य नागरिक उपस्थि थे।