आज होगा 22 पुलिस जवानों का सामाजिक सम्मान

शिवपुरी। 25 हजार रुपए के इनामी डकैत सरगना पप्पू गुर्जर सहित चार डकैतों को धराशायी कर ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक शांति बहाल करने पर शहर की प्रमुख पांच समाजसेवी संस्थाएं सांसद यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से सोनचिरैया होटल में संयुक्त रुप से सम्मान समारोह आयोजित कर रही हैं। छह जुलाई को रात्रि आठ बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह और एडी प्रभारी रत्नेश सिंह तोमर सहित 22 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।  
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित रहेंगी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक यूसी षडंगी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में डीआईजी हरीसिंह यादव और कलेक्टर आरके जैन उपस्थित रहेंगे।

एडी टीम का सम्मान करने वाली सामाजिक संस्थाओं में लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, रोटरी क्लब, शिवपुरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स तथा भारत विकास परिषद, वीर तात्याटोपे शाखा शामिल हैं। आयोजन समिति से जुड़े लायंस क्लब सचिव संजय गौतम, रोटरी क्लब सचिव भारत त्रिवेदी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मुकेश जैन, सुरेश बंसल, उमेश शर्मा आदि ने संयुक्त रुप से बताया कि सम्मान समारोह में एसपी आरपी सिंह, निरीक्षक रत्नेश सिंह तोमर, सब इंस्पेक्टर संजय मिश्रा, एएसआई मसीह खान, बृजमोहन रावत, प्रधान आरक्षक वासुदेव रावत, असलम खान, प्रवीण त्रिवेदी, चंदन सिंह, आरक्षक सुरेश शर्मा, भूपेन्द्र सिंह तोमर, ऊदल सिंह, सत्यवीर सिंह, शेर सिंह, हरिकिशन, रुद्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र सिंह, विकास सिंह, आदेश धाकड़, उस्मान खान, राजपाल सिंह, देवेन्द्र सैन को सम्मानित किया जाएगा। 

एसपी आरपी सिंह ने बताया कि डकैत पप्पू गुर्जर गैंग के सफाए में पूरी रणनीति आईजी यूसी षडंगी की थी जिनके निर्देशन के फलस्वरुप गैंग को मारने में सफलता हासिल की गई। उन्होंने बताया कि चांदनी रात और नाइट बिजन के सहयोग से उनका काम आसान हुआ। समाजसेवी संस्था आयोजन की सफलता में पूरी तत्परता से जुटी हुई है।